शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती-2021 के तहत शुद्धि-पत्र संख्या 04/2024-25 द्वारा 14 विशिष्ठताओं के पदों का संशोधित वर्गवार वर्गीकरण जारी किया है। आयोग के सचिव ने बताया कि 27 नवंबर, 2021 को चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न 43 विशिष्ठताओं में सहायक आचार्य के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 06/2021-22 जारी किया गया था।
विभिन्न याचिकाओं के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय के 24 मई, 2024 के निर्णय के अनुसार, विभाग से आयोग को सहायक आचार्य की 14 विशिष्ठताओं के पदों का वर्गवार वर्गीकरण प्राप्त हुआ। इसके परिणामस्वरूप, आयोग ने शुद्धि पत्र संख्या 04/2024-25 जारी किया है, जिसमें 14 विशिष्ठताओं के लिए संशोधित वर्गीकरण दिया गया है। अभ्यर्थी इस शुद्धि पत्र का अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं।
यह संशोधित वर्गीकरण उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करने में मदद करेगा और वे अपने आवेदन को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकेंगे। आयोग की वेबसाइट पर जारी इस शुद्धि पत्र का अवलोकन कर अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।