शोभना शर्मा,अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सोमवार को गोवा पहुंचे, जहां उन्होंने गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर से शिष्टाचार मुलाकात की। गोवा विधानसभा परिसर में देवनानी का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। तावडकर ने उन्हें दुपट्टा पहनाकर, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस भेंट के दौरान दोनों अध्यक्षों ने विभिन्न संसदीय प्रक्रियाओं, कार्य संचालन पद्धति और सत्र अवधि जैसे विषयों पर गहन चर्चा की।
देवनानी ने गोवा विधानसभा का सदन और भवन का अवलोकन किया। इस दौरान स्पीकर तावडकर ने उन्हें गोवा विधानसभा की कार्यप्रणाली, इतिहास और भवन की विशेषताओं की जानकारी दी। देवनानी ने गोवा विधानसभा में तकनीकी और प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस दौरे के दौरान देवनानी ने गोवा स्पीकर को राजस्थान विधानसभा की ओर से प्रकाशित “राजस्थान विधानसभा में नवाचारों का 1 वर्ष” नामक पुस्तक की प्रति भेंट की। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजस्थान विधानसभा का कैलेंडर, स्मृति चिन्ह और भारतीय नव वर्ष आधारित डायरी भी तावडकर को सौंपीं।
देवनानी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में हाल ही में अनेक नवाचार किए गए हैं, जिनमें पेपरलेस सदन, डिजिटलकरण, सर्वदलीय बैठकें और गुलाबी शहर का नया गुलाबी सदन प्रमुख हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब विधानसभा की गतिविधियां अधिक पारदर्शी और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली हो रही हैं।