शोभना शर्मा। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पदों पर नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। पुलिस विभाग ने वर्ष 2025 की कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का आगाज़ कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 9617 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें सामान्य कांस्टेबल, चालक, बैंड, दूरसंचार ऑपरेटर व चालक पद शामिल हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 17 मई 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केंद्र या राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in और http://recruitment2.rajasthan.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार करने के बजाय अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें। आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 03 दिनों का समय दिया जाएगा, जिसमें वेबसाइट पर विशेष लिंक सक्रिय रहेगा। भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे कि रिक्त पदों की संख्या, आरक्षण विवरण, पात्रता मापदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम आदि दोनों आधिकारिक विज्ञप्तियों में उल्लिखित हैं, जो विभाग की वेबसाइट पर शुक्रवार से उपलब्ध हैं।