राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश और सर्द हवाओं के बाद 29 जनवरी को मौसम ने राहत का रुख दिखाया है। 26 जनवरी के बाद बदले प्रदेश के मौसम में आज स्थिति सामान्य बनी हुई है। राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का सिलसिला थम गया है। कई जिलों में सुबह 9 बजे के बाद धूप निकल आई, जिससे जनजीवन को राहत मिली। धूप खिलने के साथ तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी को पूरे राजस्थान में बारिश की कोई संभावना नहीं है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
30 जनवरी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 30 जनवरी को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरे और नमी (ह्यूमिडिटी) का असर देखने को मिल सकता है।
जयपुर का मौसम: सामान्य रहेगा हालात
राजधानी जयपुर में 29 जनवरी को मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार—
30 जनवरी को भी जयपुर में मौसम सामान्य रहेगा
सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाने की संभावना
ह्यूमिडिटी के कारण हल्की ठंड महसूस हो सकती है
फिलहाल जयपुर में बारिश या शीतलहर को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
चूरू का मौसम: धूप से मिली राहत
राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार को दिनभर धूप खिली रही, जिससे सर्दी से राहत महसूस की गई। 29 जनवरी को यहां मौसम सामान्य रहा। मौसम विभाग के अनुसार—
30 जनवरी 2026 को मौसम में हल्का बदलाव संभव
सुबह के समय कुछ इलाकों में कोहरा रहने की संभावना
बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं
श्रीगंगानगर का मौसम: बादल और कोहरे का असर
पंजाब से सटे राजस्थान के जिले श्रीगंगानगर में अभी भी बादलों का डेरा बना हुआ है और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक—
न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना
29 जनवरी को तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
30 जनवरी को भी तापमान लगभग इसी स्तर पर बना रह सकता है
हालांकि यहां भी बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है।
फिलहाल राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी
कुल मिलाकर राजस्थान में बारिश और तेज सर्दी से फिलहाल राहत मिली है। आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, लेकिन सुबह के समय कोहरा और ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।


