मनीषा शर्मा, अजमेर । राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। अप्रैल की तेज गर्मी के बीच प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। वहीं दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में गर्मी अपने चरम पर है और लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर, उदयपुर, झुंझुनूं, सीकर और दौसा जिलों में बुधवार रात से ही बरसात दर्ज की गई। सीकर में गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे भी हल्की बारिश हुई। जयपुर, नागौर और भीलवाड़ा जैसे शहरों में बादलों की आवाजाही रही और कहीं-कहीं धूप-छांव की स्थिति बनी रही।
अभी और बदल सकता है मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना है। इन इलाकों में अचानक मौसम बिगड़ने के आसार हैं। वहीं, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और बूंदी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई गई है।
गर्मी का कहर, जैसलमेर सबसे गर्म
एक तरफ कुछ जिलों में बरसात राहत दे रही है, तो दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। बुधवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान पिछले 5 साल में अप्रैल महीने का सबसे अधिक तापमान है, जो जिले के सामान्य औसत से करीब 7 डिग्री अधिक रहा। फलोदी, बीकानेर और श्रीगंगानगर में भी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।
लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नागौर, जालोर और चित्तौड़गढ़ जिलों में भी हीटवेव की चेतावनी दी गई है, जहां ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। पाली, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर, जयपुर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में लू चलने और गर्म हवाएं चलने की पूरी संभावना है।