शोभना शर्मा । राजस्थान में इस साल मानसून ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राज्य में 1 जून से 25 अगस्त तक 515.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 47% ज्यादा है। इससे प्रदेश के बांधों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है।
राजस्थान की लाइफलाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.8 मीटर को पार कर गया है, और त्रिवेणी नदी से पानी की आवक अब भी जारी है। पिछले 24 घंटों में 16 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं, जिससे जलसंकट की संभावना कम हो गई है।
मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, जालौर और उदयपुर जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, 28 अगस्त के बाद बारिश का दौर धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। इस बारिश से प्रदेश के जल स्रोतों में भरपूर पानी संग्रहित हो चुका है, जिससे आने वाले महीनों में जल की कमी नहीं होगी।