शोभना शर्मा। राजस्थान में सर्दी अपने शुरुआती चरण में ही असर दिखाने लगी है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने 21 और 22 नवंबर को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ शहरों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में फिलहाल सर्द हवाओं का असर कम होने से कई जिलों में ठंड के तेवर सामान्य बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पूर्वी भारत में बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन से राजस्थान की ओर बहने वाली उत्तरी ठंडी हवाएं अवरुद्ध हो गई हैं। इसका असर यह है कि मैदानों में फिलहाल कड़ाके की सर्दी जल्द नहीं बढ़ेगी। अनुमान है कि अगले सप्ताह के मध्य तक फिर से सर्द हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से बादल और हल्की बौछारें
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 नवंबर को पाकिस्तान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 21 और 22 नवंबर को भरतपुर, धौलपुर, अलवर, करौली और जयपुर संभाग के उत्तरी क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही रह सकती है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बौछारें दर्ज होने की संभावना है।
वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क और सामान्य रहेगा।
एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना ठंडी हवाओं में बाधा
नागौर, सीकर, जालोर और सिरोही जिलों में बीते दिनों तक सर्द हवाओं ने कड़ाके की ठंड का एहसास कराया था। कई शहरों में रात का तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ था।
बीती रात सीकर 5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। इसके अलावा नागौर में 5.9, जालोर में 7.0, सिरोही में 7.4, फतेहपुर में 6.9, दौसा में 6.7 और बारां जिले के अंता में 7.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर-पूर्व में बने एंटी साइक्लोनिक सिस्टम के कारण राजस्थान की ओर आने वाली सर्द हवाएं कमजोर पड़ी हैं, जिससे अधिकांश इलाकों में सर्दी के तेवर धीमे पड़ गए हैं।
माउंटआबू में लगातार चौथे दिन पारा शून्य पर
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू में बीती रात भी न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह लगातार चौथा दिन है जब पारा जमाव बिंदु पर ठहरा रहा।
हालांकि दिन के समय धूप खिली होने से मौसम शुष्क दिखाई दे रहा है, लेकिन सुबह और शाम के समय तेज सर्दी का असर साफ महसूस किया जा रहा है। सिरोही जिले के मैदानी इलाकों में भी ठंड ने असर बनाए रखा है।
जयपुर में हल्की सर्दी, दिन में धूप का प्रभाव
राजधानी जयपुर में बीती रात तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह-शाम हल्की सर्दी का अनुभव होने के बावजूद दिन में तेज धूप पड़ने से तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी में अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
राजस्थान के विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बीती रात इन शहरों का तापमान इस प्रकार रहा—
अजमेर: 9.8°C
भीलवाड़ा: 8.5°C
वनस्थली: 8.3°C
अलवर: 9.5°C
पिलानी: 8.7°C
कोटा: 11.0°C
चित्तौड़गढ़: 8.2°C
डबोक: 9.0°C
डूंगरपुर: 11.0°C
करौली: 8.7°C
प्रतापगढ़: 10.2°C
झुंझुनूं: 9.3°C
पश्चिमी राजस्थान में:
बाड़मेर: 13.1°C
पाली: 12.8°C
जैसलमेर: 11.7°C
जोधपुर: 10.0°C
फालोदी: 13.2°C
चूरू: 8.2°C
श्रीगंगानगर: 11.9°C
लूणकरणसर: 13.7°C
राजस्थान में इस समय मौसम परिवर्तन के दौर में है। बारिश, बादलों और एंटी साइक्लोनिक सिस्टम की मौजूदगी के कारण आने वाले दिनों में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अगले सप्ताह सर्द हवाएं दोबारा मजबूत होंगी और दिसंबर से पहले ही कड़ाके की सर्दी की वापसी देखने को मिल सकती है।


