मनीषा शर्मा । राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मानसून सक्रिय होने के कारण भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भरतपुर, करौली, धौलपुर, जयपुर, अलवर और दौसा जिलों में 6 इंच तक बारिश दर्ज की गई। इस तेज बारिश के कारण करौली के पांचना बांध में पानी की आवक बढ़ गई, जिससे इसके 3 गेट खोलने पड़े। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी राज्य के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 3-4 दिनों तक हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है।
जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है, जबकि अजमेर में एक तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। दौसा में भी तेज बारिश के चलते एक पानी की टंकी धंस गई।
राज्य में अब तक सामान्य से 39 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 8 अगस्त तक औसत बारिश 261.4MM होनी चाहिए थी, लेकिन इस मानसून सीजन में अब तक 362.7MM बारिश हो चुकी है। यह संकेत देता है कि राज्य में मानसून का प्रभावी असर बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।