शोभना शर्मा । दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इस साल त्योहारों के दौरान ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश (यूपी), मध्य प्रदेश (एमपी), उत्तराखंड, महाराष्ट्र और हैदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों से संबंधित यात्रियों को त्योहारों के दौरान यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी।
स्पेशल ट्रेनें कब से होंगी संचालित?
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर 2024 में दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही, 11 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को भी बढ़ाया जाएगा। इनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें हैं:
- जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल (04815/04816): यह ट्रेन 6 अक्टूबर 2024 से 24 नवंबर 2024 तक संचालित होगी। यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर जयपुर, लखनऊ, अयोध्या होते हुए मऊ पहुंचेगी।
- जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल (04823/04824): यह ट्रेन 5 अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक संचालित होगी। इसका ठहराव जयपुर, कानपुर, लखनऊ, शाहगंज आदि स्टेशनों पर होगा।
- भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल (04821/04822): 3 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक संचालित होगी। इस ट्रेन से हरिद्वार की यात्रा आसान होगी।
- हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल (07115/07116): इस ट्रेन की अवधि 4 अक्टूबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।
- काचीगुडा-लालगढ़-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल (07053/07054): यह ट्रेन 5 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक संचालित होगी।
संचालन समय और ठहराव
इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन समय और ठहराव में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है। इनमें से कुछ प्रमुख स्टेशन जहां यह ट्रेनें रुकेंगी, वे हैं- जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, हरिद्वार, लखनऊ, अयोध्या, मऊ, हैदराबाद, और बान्द्रा टर्मिनस।
यात्रियों के लिए लाभ
इस साल दशहरा और दीपावली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि हर यात्री को समय पर और आरामदायक यात्रा का अवसर मिले। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।