latest-newsजोधपुरदेशराजस्थान

रेल मंत्री ने पुणे-जोधपुर और चेन्नई-भगत की कोठी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

रेल मंत्री ने पुणे-जोधपुर और चेन्नई-भगत की कोठी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

शोभना शर्मा। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। महाराष्ट्र के पुणे और दक्षिण भारत के चेन्नई में रहने वाले राजस्थान के प्रवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित दो नई रेल सेवाओं की शुरुआत शनिवार को हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुणे स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर से इस शुभारंभ में वर्चुअल रूप से भाग लिया।

इन दो नई ट्रेनों में पहली ट्रेन पुणे (हडपसर) से जोधपुर के बीच और दूसरी डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से जोधपुर (भगत की कोठी) तक चलाई जा रही है। इस सेवा के शुरू होने से पश्चिमी राजस्थान, विशेषकर जोधपुर, पाली और आस-पास के जिलों से जुड़ाव रखने वाले लाखों प्रवासियों को सीधा और सुगम रेल संपर्क मिल गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे के क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात हो चुका है। उन्होंने बताया कि रेलवे अब केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि विकसित भारत के सपने को साकार करने का सशक्त माध्यम बन चुका है। वैष्णव ने कहा कि “अमृत भारत योजना” के तहत देशभर में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है, साथ ही नई लाइनों का विस्तार, दोहरीकरण, विद्युतीकरण और नई रेल सेवाएं शुरू की जा रही हैं।

इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि यह केवल एक परिवहन सुविधा नहीं, बल्कि राजस्थान और दक्षिण भारत के ऐतिहासिक रिश्तों को फिर से जोड़ने की पहल है। उन्होंने वीर दुर्गादास राठौड़ और छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक मित्रता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह रेल सेवा उनके सांस्कृतिक संबंधों को पुनर्जीवित करती है।

शेखावत ने कहा कि पुणे और चेन्नई जैसे महानगरों में लाखों प्रवासी राजस्थानी बसे हुए हैं, जो वर्षों से सीधी रेल सेवा की मांग कर रहे थे। इन दोनों ट्रेनों के संचालन से न केवल राजस्थान आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि भावनात्मक और पारिवारिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी।

रेलवे के उत्तर पश्चिम जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस अवसर पर पाली सांसद पी. पी. चौधरी, सांसद लुंबाराम चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह से जुड़े। पुणे और जोधपुर में आयोजित कार्यक्रमों में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ, जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

जोधपुर में आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, महापौर वनिता सेठ, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल और उप महापौर किशन लड्ढा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने पारंपरिक राजस्थानी परंपराओं के अनुरूप साफा पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।

रेलवे मंत्री ने यह भी कहा कि इन दोनों ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी गति मिलेगी। यह पहल प्रधानमंत्री के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी साकार करती है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading