शोभना शर्मा, अजमेर। गुलाबबाडी स्थित रेलवे फाटक सख्या 44/स्पेशल को 25 व 26 मई को सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक बन्द रखा जाएगा। मदार- अजमेर लाईन स्थित रेलवे फाटक संख्या-44/स्पेशल पर रेल पैनल डालने का कार्य किया जाने के कारण ये निर्णय लिया गया।
ऐसे में गुलाबबाडी स्थित रेलवे फाटक सख्या 44/स्पेशल से आमजन आने जाने के लिए सीआरपीएफ ब्रिज होते हुए एकता नगर अथवा आर यू बी संख्या 43 या अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।