शोभना शर्मा। दिवाली का त्योहार आने वाला है, और भारतीय रेलवे के लाखों कर्मचारियों के लिए इस बार का बोनस खास हो सकता है। रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप ने हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने मांग की कि प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) की गणना 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आधार पर की जाए। फिलहाल, बोनस की गणना 6ठे वेतन आयोग के तहत 7,000 रुपए मासिक वेतन के आधार पर की जाती है, लेकिन रेलवे कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन अब 18,000 रुपए हो चुका है।
IREF की मांग: बोनस 7th Pay Commission के अनुसार हो
भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) के महासचिव सर्वजीत सिंह ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस दिया जाता है। यह गणना 7,000 रुपये मासिक वेतन के आधार पर की जाती है, जिससे कर्मचारियों को 17,951 रुपये का बोनस मिलता है। हालांकि, रेलवे कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन अब 18,000 रुपए है, जो 1 जनवरी 2016 से लागू हुआ है। इस वजह से महासंघ ने मांग की है कि बोनस का कैलकुलेशन 7वें वेतन आयोग के अनुसार किया जाए।
18,000 रुपए न्यूनतम वेतन के आधार पर बोनस
IREF के महासचिव ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया कि 7th Pay Commission के अनुसार न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, और इस वेतन के आधार पर 78 दिनों के बोनस की गणना की जानी चाहिए। इस प्रकार, रेलवे कर्मचारियों को 46,159 रुपए का बोनस मिलना चाहिए। यदि सरकार इस मांग को मान लेती है, तो हर कर्मचारी को 28,208 रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
कोविड-19 के दौरान रेल कर्मचारियों का योगदान
महासंघ ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान और लॉकडाउन की कठिन परिस्थितियों में भी रेलवे कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि रेलवे की सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रहें। इस दौरान रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसे तिमाही रिपोर्ट में साफ तौर पर देखा जा सकता है। ऐसे में, कर्मचारियों का यह अधिकार बनता है कि उन्हें उनके मेहनत के अनुरूप बोनस मिले।
कर्मचारियों की उम्मीद: दिवाली पर मिले बड़ा बोनस
रेलवे कर्मचारी महासंघ ने अपने पत्र में सरकार से गुहार लगाई है कि बोनस की गणना 7th Pay Commission के अनुसार की जाए ताकि कर्मचारियों को उनका उचित अधिकार मिल सके और वे दिवाली का त्योहार खुशी के साथ मना सकें। अगर सरकार इस मांग को स्वीकार कर लेती है, तो यह रेलवे कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।
यदि सरकार 7th Pay Commission के आधार पर बोनस की गणना को मंजूरी देती है, तो इससे लाखों रेलवे कर्मचारियों को 28,208 रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा। यह न केवल कर्मचारियों के लिए वित्तीय राहत लाएगा बल्कि दिवाली के त्योहार को और भी खास बना देगा।