मनीषा शर्मा। जयपुर मण्डल के गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के लिए आगामी मई-जून 2025 के दौरान रेलवे ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रद्द, आंशिक रद्द, मार्ग परिवर्तित एवं रेगुलेट ट्रेनों की विस्तृत सूची जारी की है।
रद्द की गई रेल सेवाएं (पूर्ण रूप से):
गाड़ी संख्या 79601 – अजमेर से गंगापुर सिटी (दिनांक: 28.05.2025)
गाड़ी संख्या 79602 – गंगापुर सिटी से अजमेर (दिनांक: 28.05.2025)
इन दोनों ट्रेनों को उस दिन पूर्णतः रद्द कर दिया गया है।
आंशिक रूप से रद्द की गई रेल सेवाएं:
गाड़ी संख्या 09001 – मुंबई सेंट्रल से खातीपुरा (दिनांक: 31.05.2025)
यह ट्रेन अजमेर तक ही संचालित होगी।
अजमेर से खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09002 – खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल (दिनांक: 01.06.2025)
यह ट्रेन अजमेर से चलेगी।
खातीपुरा से अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं:
गाड़ी संख्या 12215 – दिल्ली सराय से बांद्रा टर्मिनस (07.06.2025)
नया मार्ग: रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा
ठहराव: अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस
गाड़ी संख्या 19269 – पोरबंदर से मुजफ्फरपुर (06.06.2025)
नया मार्ग: फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी
ठहराव: रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली
गाड़ी संख्या 12988 – अजमेर से सियालदाह (01, 04, 07 जून)
नया मार्ग: जयपुर–सवाईमाधोपुर–भरतपुर
ठहराव: सवाईमाधोपुर, बयाना, गंगापुर सिटी
गाड़ी संख्या 15013 – जैसलमेर से काठगोदाम (01, 04, 07 जून)
नया मार्ग: जोधपुर–डेगाना–रतनगढ़–लोहारू–रेवाड़ी
ठहराव: मेड़ता रोड, डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू
गाड़ी संख्या 19402 – लखनऊ से साबरमती (03.06.2025)
नया मार्ग: भरतपुर–सवाईमाधोपुर–जयपुर
ठहराव: गंगापुर सिटी, बयाना, सवाईमाधोपुर
गाड़ी संख्या 20937 – पोरबंदर से दिल्ली सराय (31.05.25 व 03.06.25)
नया मार्ग: फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी
ठहराव: रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली
गाड़ी संख्या 20964 – वाराणसी से साबरमती (31.05.2025)
नया मार्ग: रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा
ठहराव: अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस
रेगुलेट (स्थगित) रेल सेवा:
गाड़ी संख्या 19616 – कामाख्या से उदयपुर सिटी (05.06.2025)
यह ट्रेन कानौता स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट (विलंबित) रहेगी।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की ताज़ा स्थिति की जानकारी IRCTC या रेलवे इन्क्वायरी पोर्टल/एप्स के माध्यम से अवश्य प्राप्त करें। साथ ही, ट्रेन मार्गों में बदलाव की वजह से यात्रा समय व स्टेशन ठहराव में भी परिवर्तन हो सकता है।