मनीषा शर्मा। रविवार को राहुल गांधी जयपुर में आयोजित कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौटने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें इंडिगो की फ्लाइट 6E-2176 से दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर पाई और 30 मिनट लेट हो गई। इस दौरान राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों और कांग्रेस नेताओं से बातचीत की।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राहुल गांधी को एयरपोर्ट पर विदा किया। जूली ने बताया कि फ्लाइट में देरी के कारण राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर लंबा समय बिताया। इस दौरान उन्होंने आम यात्रियों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से देश के मौजूदा हालात और कांग्रेस की नीतियों पर चर्चा की।
नेता प्रतिपक्ष का बयान: सरकार की खामियां उजागर करेंगे
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, लेकिन कांग्रेस इस कार्यकाल की खामियों को उजागर करेगी।
जूली ने कहा कि सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन वे वादे खोखले साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को पिछले तीन महीनों से सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार राइजिंग राजस्थान के नाम पर कई एमओयू कर रही है, लेकिन इन एमओयू पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ पुरानी योजनाओं का शिलान्यास दोबारा कर रही है, जबकि नई योजनाओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
एयरपोर्ट पर यात्रियों से मुलाकात और वीडियो कॉल पर आशीर्वाद
फ्लाइट के देरी के दौरान एयरपोर्ट के वीआईपी लॉन्च में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता संदीप चौधरी की माता जी से वीडियो कॉल पर बातचीत की। इस दौरान संदीप चौधरी की माताजी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत ने भी चौधरी की माताजी से बातचीत कर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली।
राहुल गांधी का असर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा
टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल गांधी के जयपुर दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के विचारों से प्रेरणा मिलती है, जो संगठन को मजबूत करने में सहायक होती है।