latest-newsअलवरराजस्थान

अलवर दौरा टला: अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में नहीं आएंगे राहुल गांधी

अलवर दौरा टला: अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में नहीं आएंगे राहुल गांधी

मनीषा शर्मा ।  राजस्थान के अलवर जिले में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का अलवर दौरा सोमवार को प्रस्तावित था। वे यहां अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अचानक उनका यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। साथ ही उनके राम मंदिर जाने का शेड्यूल भी रद्द कर दिया गया। राहुल गांधी के इस दौरे के स्थगित होने के पीछे राम मंदिर विवाद को भी एक वजह माना जा रहा है। दरअसल, हाल ही में अलवर जिले में राम मंदिर को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हुआ था, जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली आमने-सामने आ गए थे।

आखिर क्या है पूरा विवाद?

6 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर स्थित रामलला मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस पर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने आपत्तिजनक बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि टीकाराम जूली हिंदू विरोधी हैं और उनके मंदिर जाने से मंदिर अपवित्र हो गया है। उन्होंने कहा कि अब वे खुद जाकर गंगाजल से मंदिर को शुद्ध करेंगे।

ज्ञानदेव आहूजा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और 8 अप्रैल को पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसे बयान समाज को बांटने वाले हैं और भाजपा को अपने नेता पर कार्रवाई करनी चाहिए।

गंगाजल छिड़क कर किया मंदिर शुद्ध

बयान देने के अगले दिन 7 अप्रैल को ज्ञानदेव आहूजा रामलला मंदिर पहुंचे और वहां गंगाजल का छिड़काव किया। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब कांग्रेस के नेता भी वहां आए थे, जिससे मंदिर अपवित्र हो गया। इसलिए उन्होंने गंगाजल छिड़ककर मंदिर को पवित्र किया है।

इस बयान ने विवाद को और गहरा कर दिया। कांग्रेस ने इसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला बयान बताया। मामला तूल पकड़ता देख भाजपा ने तत्काल संज्ञान लिया और 8 अप्रैल को ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।

भाजपा ने लिया सख्त एक्शन

भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद दामोदर अग्रवाल ने आहूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया कि उनका बयान पार्टी की छवि धूमिल करने वाला और घोर अनुशासनहीनता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कहा कि पार्टी का इस बयान से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किस संदर्भ में ज्ञानदेव आहूजा ने यह बयान दिया, यह समझ से परे है।

राहुल गांधी का कार्यक्रम स्थगित

इसी विवाद के बीच राहुल गांधी का 15 अप्रैल को प्रस्तावित अलवर दौरा रद्द कर दिया गया। वे अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे। साथ ही राम मंदिर भी जाने का उनका कार्यक्रम था। लेकिन हालिया विवाद और संवेदनशीलता को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया। कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी जल्द ही नए शेड्यूल के अनुसार राजस्थान आएंगे और अंबेडकर जयंती पर उनके संदेश को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading