मनीषा शर्मा। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह विदेशी टी-20 लीग में अपने जलवे बिखेरने की तैयारी कर रहे हैं। अश्विन ने पुष्टि की है कि उन्होंने इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के आगामी सीजन की नीलामी में अपना नाम दे दिया है। यह टूर्नामेंट 2 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। इस बार लीग में खिलाड़ियों के चयन के लिए ड्राफ्ट की जगह नीलामी प्रणाली अपनाई गई है और यह नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होगी।
अश्विन ने दी नीलामी में शामिल होने की जानकारी
अश्विन ने क्रिकेट पोर्टल क्रिकबज से बातचीत में कहा – “मैंने ILT20 नीलामी के लिए अपना नाम भेज दिया है। उम्मीद है कि कोई फ्रेंचाइजी मुझे खरीदेगी। यह मेरे लिए एक नया अनुभव होगा और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।” अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और इसी साल अगस्त में उन्होंने IPL से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में उनका विदेशी लीग में शामिल होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है।
अब तक किन भारतीयों ने खेला है ILT20
यदि अश्विन को किसी टीम ने खरीद लिया, तो वे इस लीग में खेलने वाले अब तक के सबसे बड़े भारतीय क्रिकेटर होंगे। इससे पहले केवल रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। गौरतलब है कि ILT20 की छह टीमों में से पांच फ्रेंचाइजियों के मालिक भारतीय हैं, जो भारतीय क्रिकेटर्स को अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र बनाता है।
ILT20 की टीमें और मौजूदा चैंपियन
ILT20 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं:
MI एमिरेट्स
गल्फ जायंट्स
अबूधाबी नाइट राइडर्स
शारजाह वॉरियर्स
दुबई कैपिटल्स
डेजर्ट वाइपर्स
पिछला सीजन दुबई कैपिटल्स ने अपने नाम किया था। इस बार नीलामी प्रणाली के चलते प्रतिस्पर्धा और भी रोचक होने वाली है।
कोचिंग और अन्य लीगों में भी दिख सकते हैं अश्विन
क्रिकेट जगत में चर्चा है कि अश्विन सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं, बल्कि भविष्य में कोच की भूमिका में भी विदेशी लीगों से जुड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि वे अगले साल अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और इंग्लैंड की द हंड्रेड (The Hundred) में भी नजर आ सकते हैं। ILT20 में पहले ही कई विदेशी सितारे शामिल हो चुके हैं, जिनमें आंद्रे रसेल, एलेक्स हेल्स, जेसन होल्डर, लियाम लिविंगस्टोन, सुनील नारायण, शिमरन हेटमायर, मोइन अली, टिम डेविड और आदिल रशीद जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। यदि अश्विन भी इस सूची में जुड़ते हैं, तो यह लीग और भी आकर्षक हो जाएगी।
अश्विन का इंटरनेशनल करियर
अश्विन ने दिसंबर 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। गाबा टेस्ट के बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने भारत के लिए 287 इंटरनेशनल मैच खेले और 765 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी का जलवा सबसे ज्यादा देखने को मिला। वह भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट हासिल किए थे।
IPL करियर की झलक
IPL में अश्विन का सफर भी बेहद शानदार रहा। उन्होंने 221 मैचों में 187 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकोनॉमी रेट 7.29 रही और उन्होंने बल्लेबाजी में भी 833 रन (स्ट्राइक रेट 118) बनाए।
उन्होंने IPL की शुरुआत 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से की थी।
इसके बाद वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले।
IPL 2022 में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
उन्होंने IPL में कुल 5 अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
IPL से पहले और उसके बाद भी वे तमिलनाडु और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लंबे समय तक सक्रिय रहे।
अश्विन का नया अध्याय
अब जबकि अश्विन इंटरनेशनल और IPL क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, उनका विदेशी लीगों की ओर रुख करना उनके करियर का नया अध्याय साबित होगा। यह अनुभव न केवल उन्हें एक नए माहौल में खेलने का अवसर देगा बल्कि आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शन का जरिया भी बन सकता है।