latest-newsउदयपुरजयपुरराजस्थान

PTI परीक्षा 2022 फर्जी डिग्री मामला: महिला आरोपी गिरफ्तार

PTI परीक्षा 2022 फर्जी डिग्री मामला: महिला आरोपी गिरफ्तार

मनीषा शर्मा।  राजस्थान में PTI भर्ती परीक्षा 2022 से संबंधित एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में महिला ने फर्जी तरीके से बैक डेट में बीपीएड की डिग्री और अंक तालिका बनाकर शारीरिक शिक्षक (PTI) की नौकरी हासिल की थी।
महिला आरोपी की पहचान सुमन (34) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में चूरू जिले के राजगढ़ में रह रही थी। सुमन ने राजस्थान के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सोनियाणा, राजसमंद में शारीरिक शिक्षक के पद पर नौकरी प्राप्त की थी। लेकिन जांच में यह सामने आया कि उसने इस पद को फर्जी डिग्री के आधार पर हासिल किया था।

आरोपी महिला की गिरफ्तारी

शनिवार, 14 दिसंबर 2024 को SOG ने राजसमंद पुलिस की मदद से महिला आरोपी को उदयपुर में गिरफ्तार किया। SOG के एडीजी वीके सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुमन ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से बैक डेट में फर्जी डिग्री बनवाई थी।

क्या है पूरा मामला?

PTI भर्ती परीक्षा 2022 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 52 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किए गए थे, जिनकी डिग्रियों पर संदेह था। इन अभ्यर्थियों में से 19 अभ्यर्थियों ने बिना काउंसिलिंग के बीपीएड कोर्स में एडमिशन लिया था, जबकि बाकी 33 ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने का दावा किया था। जांच में पाया गया कि इन 33 अभ्यर्थियों का यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में कोई विवरण नहीं है।

ओपीजेएस यूनिवर्सिटी पर सवाल

ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, जो राजस्थान में स्थित है, पहले भी फर्जी डिग्री घोटालों में लिप्त पाई गई है। अप्रैल 2024 में, SOG ने एक बड़े फर्जी डिग्री गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिसमें इस यूनिवर्सिटी से जुड़े कई फर्जी डिग्री प्रमाणपत्र बरामद किए गए थे। इसके बाद जुलाई 2024 में यूनिवर्सिटी के संचालक जोगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि यूनिवर्सिटी भर्ती परीक्षाओं के लिए 50,000 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक में फर्जी डिग्री प्रदान करती थी।

महिला आरोपी का फर्जीवाड़ा

सुमन ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से बीपीएड की डिग्री और अंक तालिका बैक डेट में प्राप्त की थी। इसके आधार पर उसने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में हिस्सा लिया और नौकरी प्राप्त की।

उच्च न्यायालय ने मांगा जवाब

इस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। जस्टिस समीर जैन की बेंच ने सवाल किया कि नियुक्ति के बाद SOG को जांच का अधिकार क्यों दिया गया। याचिकाकर्ता ममता जाट ने याचिका दायर करते हुए कहा कि नियुक्ति के बाद CCA नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है, लेकिन SOG को जांच सौंपना उचित नहीं है।
इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, शिक्षा सचिव, जिला शिक्षा अधिकारी और कर्मचारी चयन बोर्ड को नोटिस भेजे गए हैं।

PTI भर्ती परीक्षा से जुड़े विवाद

PTI भर्ती परीक्षा-2022 में कुल 52 अभ्यर्थियों की डिग्रियां विवादों के घेरे में हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

फर्जी डिग्री मामले के मुख्य बिंदु

  1. ओपीजेएस यूनिवर्सिटी का रिकॉर्ड संदिग्ध: यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में 33 अभ्यर्थियों का कोई विवरण नहीं पाया गया।

  2. बिना काउंसिलिंग के प्रवेश: 19 अभ्यर्थियों ने बिना किसी प्रक्रिया के सीधे बीपीएड कोर्स में एडमिशन लिया था।

  3. यूनिवर्सिटी पर पहले भी आरोप: ओपीजेएस यूनिवर्सिटी पहले से फर्जी डिग्री घोटालों में लिप्त रही है।

फर्जी डिग्री गिरोह का पर्दाफाश

एसओजी ने अप्रैल 2024 में फर्जी डिग्री गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस दौरान ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रियां बरामद की गईं। यह खुलासा हुआ कि यूनिवर्सिटी भर्ती परीक्षाओं के लिए पैसे लेकर फर्जी डिग्री बनाती थी।

जुलाई में संचालक गिरफ्तार

जुलाई 2024 में, यूनिवर्सिटी के संचालक जोगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ में यह सामने आया कि फर्जी डिग्री के लिए उम्मीदवारों से 50,000 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक लिए जाते थे।

मामले की जांच

SOG की टीम ने पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की।

  1. महिला आरोपी सुमन की गिरफ्तारी के बाद, अन्य 51 संदिग्ध अभ्यर्थियों पर जांच तेज कर दी गई है।

  2. उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद, सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा गया है।

  3. SOG ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से जुड़े दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है।

शिक्षा विभाग और चयन बोर्ड की भूमिका

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नियुक्ति से पहले दस्तावेज सत्यापन में लापरवाही बरती।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading