मनीषा शर्मा । अजमेर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। कच्ची बस्ती महासभा के अध्यक्ष दीनदयाल पंवार के नेतृत्व में लोगों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि अजमेर की 60 कच्ची बस्तियों में लाखों लोग रहते हैं, जिन्हें सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाएं तो उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन पट्टे नहीं मिले हैं। पिछले सरकार के अभियान में कुछ बस्तियों को पट्टे मिले, लेकिन कई बस्तियों की फाइलें एडीए या नगर निगम में अटकी हुई हैं।
प्रदर्शन में कांग्रेसी पार्षद और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि 2009 में कच्ची बस्तियों का सर्वे हुआ था, लेकिन इसके बाद कोई सर्वे नहीं हुआ। वहां रहने वाले लोगों को पट्टे नहीं मिल रहे हैं। इसलिए, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पट्टे देने की प्रक्रिया को पुनः कैंप लगाकर प्रारंभ करने की मांग की गई है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।