मनीषा शर्मा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अंदर चल रही सियासी खींचतान के बीच अब संगठन ने जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले करवाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। साथ ही, सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने और RCA अकादमी परिसर में फाइव स्टार होटल बनाने की योजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है। एडहॉक कमेटी के सदस्य पिंकेश जैन, धनंजय सिंह खींवसर, आशीष तिवाड़ी और मोहित यादव ने कहा कि जयपुर में IPL मैचों का आयोजन RCA की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। उन्होंने बताया कि फिलहाल SMS स्टेडियम की क्षमता 25,000 दर्शकों की है, लेकिन इसे बढ़ाकर 75,000 तक किया जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े मैचों की मेजबानी हो सके।
SMS स्टेडियम का बेहतर लोकेशन और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर
एडहॉक कमेटी के सदस्य पिंकेश जैन ने बताया कि RCA की ओर से दिल्ली रोड पर नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने का काम चल रहा है, लेकिन वहां की परिस्थितियां फिलहाल अनुकूल नहीं हैं। ऐसे में सवाई मानसिंह स्टेडियम को ही मुख्य वेन्यू के रूप में विकसित करना ज्यादा व्यावहारिक है।
उन्होंने कहा कि SMS स्टेडियम का लोकेशन, पहुंच और इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी लिहाज से बेहतर है। सरकार के सहयोग से अगर इसे और आधुनिक बनाया जाए, तो जयपुर IPL के लिए स्थायी वेन्यू बन सकता है। पिंकेश जैन ने कहा — “हम चाहते हैं कि सरकार के नेतृत्व में सवाई मानसिंह स्टेडियम में हर बार IPL मुकाबले पिछले वर्षों से बेहतर स्तर पर आयोजित हों। यह जयपुर की प्रतिष्ठा और राजस्थान क्रिकेट के भविष्य के लिए अहम है।”
RCA अकादमी परिसर में फाइव स्टार होटल का प्रस्ताव
एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने बताया कि RCA ने दो महीने पहले ही राजस्थान राज्य खेल परिषद को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में दो मुख्य प्रोजेक्ट शामिल हैं:
SMS स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाकर 75,000 करना
RCA अकादमी परिसर में 200 कमरों वाला फाइव स्टार होटल बनाना
इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर लगभग 200 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है, जिसे RCA स्वयं वहन करेगा। इसके बदले RCA ने खेल परिषद से 50 साल की अवधि के लिए MOU (समझौता ज्ञापन) साइन करने का प्रस्ताव रखा है। फाइव स्टार होटल के निर्माण से खिलाड़ियों, अधिकारियों और टीम प्रबंधन को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। यह होटल न केवल घरेलू टूर्नामेंटों बल्कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगा।
SMS स्टेडियम का सर्वे और विस्तार की तैयारी
वर्तमान में SMS स्टेडियम की दर्शक क्षमता 25,000 है। इसे बढ़ाकर 40 से 50 हजार तक करने की योजना पहले से विचाराधीन थी, लेकिन अब RCA इसे 75,000 तक विस्तारित करना चाहता है। राजस्थान सरकार के खेल विभाग ने भी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया है। बीते कुछ दिनों में एक्सपर्ट एजेंसियों से SMS स्टेडियम का सर्वे कराया गया है, जिसमें सीटिंग एरिया, एंट्री गेट, पार्किंग और इमरजेंसी एग्जिट की समीक्षा की गई है। हालांकि, अब तक सरकार के स्तर पर औपचारिक स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन RCA की पहल से यह परियोजना फिर से चर्चा में आ गई है।
IPL मैचों को लेकर पुरानी विवादों की छाया
जयपुर में IPL मैचों को लेकर विवाद नया नहीं है। इस साल IPL सीजन के दौरान RCA और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच आयोजन अधिकारों को लेकर विवाद हुआ था। तत्कालीन एडहॉक कमेटी कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग और खेल परिषद पर IPL के आयोजन को “छीनने” के आरोप लगाए थे। इस विवाद के चलते जयपुर का IPL वेन्यू खतरे में पड़ गया था।
इसके बाद मौजूदा कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने भी खेल परिषद से हुए MOU विवाद के चलते रणजी ट्रॉफी मुकाबलों को सवाई मानसिंह स्टेडियम से हटाकर राजसमंद के मिराज स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने IPL सीजन के दौरान हुए पुराने कार्यों में भी वित्तीय अनियमितताओं और घोटाले के आरोप लगाए थे। इसी कारण अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन जयपुर में IPL आयोजन की स्थिति पर पुनर्विचार कर रहे हैं।
जयपुर के लिए क्यों जरूरी है IPL वेन्यू बरकरार रखना
जयपुर न केवल राजस्थान की राजधानी है, बल्कि क्रिकेट के प्रति यहां के दर्शकों का जुनून देशभर में जाना जाता है। सवाई मानसिंह स्टेडियम IPL के शुरुआती वर्षों से ही राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड रहा है। अगर RCA और सरकार के बीच तालमेल बनता है, तो जयपुर में IPL मुकाबलों की वापसी राज्य के क्रिकेट विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। स्टेडियम विस्तार से जयपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट पर्यटन केंद्र के रूप में पहचान मिलेगी। RCA को अधिक राजस्व और रोजगार के अवसर मिलेंगे। राज्य के युवा खिलाड़ियों को बेहतर फैसिलिटी और exposure मिलेगा।


