अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया रविवार को राजस्थान के भीलवाड़ा दौरे पर पहुंचे। वे बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई शहरों में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को चित्तौड़गढ़ से होते हुए वे पुर पहुंचे, जहां बीलिया में हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे वर्धमान कॉलोनी स्थित चंद्र सिंह जैन के आवास पर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे।
“हिंदुओं को सुरिक्षत और संगठित करने के लिए शुरू होगा ‘ओम श्री’ अभियान”
अपने संबोधन में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आने वाले समय में पूरे देश के हिंदू परिवार सामूहिक व धार्मिक स्तर पर एकजुट होंगे। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक हिंदू परिवार में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ करने की योजना तैयार की जा रही है और इसके साथ “ओम श्री” अभियान की शुरुआत की जाएगी। तोगड़िया ने कहा कि हिंदू समाज की सुरक्षा, शक्ति और संगठन को मजबूत करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य होगा।
राम मंदिर आंदोलन का स्मरण और कारसेवकों को सम्मान
कार्यक्रम में तोगड़िया ने 1992 के राम मंदिर आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि 33 वर्ष पहले करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर लगे 450 वर्ष पुराने कलंक को मात्र साढ़े चार घंटे में मिटा दिया गया था। उन्होंने कहा कि आठ लाख कारसेवकों ने अपनी आस्था और साहस के बल पर राम मंदिर आंदोलन को सफल बनाया और वे हमेशा सम्मान के पात्र हैं। मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जय श्री राम के नारों के साथ उनका समर्थन किया।
“बाबर या औरंगजेब के नाम पर राजनीति संभव नहीं”
मीडिया से बातचीत के दौरान तोगड़िया ने पश्चिम बंगाल की राजनीति और बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने पर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की भूमिका पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आज के भारत में बाबर और औरंगजेब जैसे नामों को आगे रखकर सामाजिक या राजनीतिक बढ़त हासिल करना संभव नहीं है। तोगड़िया ने कहा कि “मुगल बादशाह हुमायूं के वंशज आज नहीं दिखते, जबकि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी के वंशज आज भी संसद और विधानसभाओं में हैं। भारत का भविष्य हिंदू शक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा।”
राजस्थान के धर्मांतरण कानून की सराहना
राजस्थान में हाल ही में लागू हुए धर्मांतरण कानून पर तोगड़िया ने राज्य सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कई जिलों में धर्म परिवर्तन गतिविधियां तेजी से बढ़ रही थीं और उन पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन भी इस दिशा में कार्य जारी रखेंगे और किसी भी तरह के लालच, धोखे या भय के जरिए धर्मांतरण को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भी रखी अपनी राय
विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) पर प्रतिक्रिया देते हुए तोगड़िया ने कहा कि अगर प्रशासन ईमानदारी से कार्य करे तो मतदाता सूची का पुनरीक्षण बिल्कुल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी विदेशी नागरिक का नाम भारतीय मतदाता सूची में शामिल नहीं होना चाहिए और किसी भारतीय नागरिक का नाम हटना भी अन्याय होगा।
आगे रहेगा दौरा कार्यक्रम
डॉ. तोगड़िया सोमवार को भी भीलवाड़ा में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को बिजौलियां के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि समाज के बीच प्रत्यक्ष संवाद और संगठन आगे भी लगातार जारी रहेगा।


