शोभना शर्मा। अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती दस राउंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मजबूत बढ़त बना ली है। अब तक हुई 97,177 वोटों की गिनती में भाया को 37,158 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा समर्थित नरेश मीणा 29,964 वोटों के साथ उनसे करीब 8 हजार वोट पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 26,932 वोट मिले हैं।
इन आंकड़ों से साफ है कि शुरुआती चरण में ही कांग्रेस उम्मीदवार ने स्पष्ट बढ़त दर्ज कर ली है। कांग्रेस इस सीट को जीतकर न केवल हाड़ौती क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश कर रही है, बल्कि प्रमोद भाया की राजनीतिक पकड़ भी इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है।
रिकॉर्ड मतदान से मुकाबला रोमांचक
इस उपचुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक रिकॉर्ड मतदान दर्ज हुआ था, जिसने मुकाबले को पहले से कहीं अधिक दिलचस्प बना दिया। सुबह आठ बजे बारां पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में मतगणना शुरू होते ही ईवीएम खुलने के साथ प्रत्याशियों की किस्मत का खुलासा होने लगा।
त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद कांग्रेस और भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है। उच्च मतदान प्रतिशत ने दोनों दलों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं, लेकिन शुरुआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं।
वसुंधरा राजे के गढ़ में भाजपा की अग्नि परीक्षा
अंता सीट हाड़ौती क्षेत्र में आती है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मजबूत गढ़ माना जाता है। ऐसे में यह उपचुनाव न केवल भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार के लिए भी बड़ी परीक्षा साबित हो रहा है।


