मनीषा शर्मा। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के तत्वावधान में ‘मिशन निर्यातक बनो’ के तहत एक सप्ताह का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और हैंडहोल्डिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार की जटिलताओं से परिचित कराना और उन्हें निर्यात के क्षेत्र में आत्मविश्वास से लैस करना था।
कार्यक्रम में यूनिक ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जेपी कनोडिया ने भारत, विशेषकर राजस्थान से कृषि उत्पादों के निर्यात के व्यावहारिक पहलुओं पर ज्ञान साझा किया। इस प्रशिक्षण में विपणन कौशल, लागत विश्लेषण, जोखिम कवरेज, दस्तावेज़ीकरण, और निर्यात लीड जनरेशन जैसे विषयों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इसे बेहद जानकारीपूर्ण और उपयोगी बताया। प्रतिभागी रुचि कौशिक ठक्कर ने कहा, “यह प्रशिक्षण अविश्वसनीय रूप से व्यावहारिक था।” हर्ष बजाज ने कहा, “इसने मुझे जल्द ही निर्यात शुरू करने के लिए प्रेरित किया है।” अभिषेक शर्मा ने कहा, “ऐसे अनुभवी मार्गदर्शक से जानकारी प्राप्त करना अमूल्य था। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।”
आरईपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर शर्मा ने आश्वासन दिया कि प्रतिभागियों को भविष्य में सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने अगले प्रशिक्षण बैच के लिए आवेदन शुरू होने की भी घोषणा की।