latest-newsअजमेरक्राइमराजस्थान

अजमेर में लॉरेंस बिश्नोई के फॉलोअर युवक को पुलिस ने पकड़ा

अजमेर में लॉरेंस बिश्नोई के फॉलोअर युवक को पुलिस ने पकड़ा

मनीषा शर्मा ,अजमेर।  क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करने और सोशल मीडिया पर उसका प्रचार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की उस जांच के दौरान हुई, जिसमें हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टरों को फॉलो करने वाले सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की निगरानी की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक सोशल मीडिया पर अपनी फॉलोअर संख्या बढ़ाकर दबदबा बनाने और अपनी छवि एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा था।

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि वैशाली नगर में रहने वाला दीपक उर्फ दीपसा (24), पुत्र सतनारायण, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अन्य हिस्ट्रीशीटरों को सोशल मीडिया पर फॉलो करता है और उनके समर्थन में पोस्ट करता है। इस सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल किशोर कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दीपक ने क्लॉक टावर थाने के हिस्ट्रीशीटर शामू के साथ जेल से रिहा होने के बाद रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिनसे उसकी फॉलोअर संख्या में इजाफा हुआ। पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई को अपना आदर्श मानता है और उसी की तरह दबंग छवि बनाना चाहता है। पुलिस ने बताया कि दीपक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े कई फोटो और वीडियो भी डाले हुए हैं ताकि वह अपने दोस्तों और समाज में अपना रुतबा बढ़ा सके।

इस प्रकार की गतिविधियां अजमेर पुलिस के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं, क्योंकि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपराधियों के समर्थक उनके अपराधों का महिमामंडन करने में लगे हैं। थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि दीपक के खिलाफ इस तरह की गतिविधियों को लेकर पहले भी कई शिकायतें मिली थीं, जिन पर नजर रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस का मानना है कि इस प्रकार की घटनाएं युवाओं में गलत आदर्श प्रस्तुत कर उन्हें अपराध की ओर प्रेरित कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कंटेंट डालने से न केवल उसकी छवि खराब हो रही है, बल्कि समाज में भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। पुलिस अब दीपक से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले में और जानकारी जुटाई जा सके और उसे अपराध की इस राह से दूर किया जा सके।

अजमेर पुलिस ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे इस तरह के गैंगस्टरों को आदर्श न मानें और सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक कार्यों के लिए करें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading