latest-newsबांसवाड़ाराजनीतिराजस्थान

PM नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को 1.08 लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया

PM नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को 1.08 लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया

मनीषा शर्मा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को राजस्थान को 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान आयोजित सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में राजस्थान लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है और हर बार प्रधानमंत्री अपने दौरे में प्रदेश को बड़ी सौगातें देते हैं।

सौर ऊर्जा में देश में पहले स्थान पर राजस्थान

अपने संबोधन में सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा रहे हैं, जिससे ऊर्जा उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी हो रही है। इससे राजस्थान न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि देश के ऊर्जा क्षेत्र में भी अहम योगदान दे रहा है।

“जब भी आप आते हैं, सौगातें लेकर आते हैं”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार जब भी राजस्थान आते हैं, राज्यवासियों को नई-नई विकास परियोजनाओं की सौगात देकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम की दूरदर्शी नीतियों और मजबूत नेतृत्व ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। सीएम ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि राजस्थान इस विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

जीएसटी और साहसिक फैसलों का जिक्र

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण फैसलों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू करने का साहसिक निर्णय पूरे देश के लिए एक उत्सव लेकर आया है। इससे व्यापार में पारदर्शिता आई है और टैक्स प्रणाली सरल हुई है। सीएम ने कहा कि इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और आमजन को लाभ मिला है। उन्होंने आगे कहा कि आज भारत बचत और प्रगति के उत्सव का हिस्सा बना हुआ है, और इस परिवर्तन के पीछे प्रधानमंत्री मोदी की निर्णायक सोच और साहसिक नेतृत्व है।

प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 75,503 पदों पर नियुक्तियां दी हैं। इसके अलावा 1,94,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सरकार लगातार काम कर रही है और इसका लाभ सीधे प्रदेश की जनता तक पहुंच रहा है।

महाराणा प्रताप टूरिज्म सर्किट पर काम

सीएम शर्मा ने पर्यटन क्षेत्र को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महाराणा प्रताप टूरिज्म सर्किट पर काम करने जा रही है। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाया कि राजस्थान विकसित भारत की यात्रा में अहम भागीदार बनेगा।

पीएम मोदी की विकास योजनाओं का असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई 1.08 लाख करोड़ की परियोजनाएं राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, परिवहन और पर्यटन जैसे कई क्षेत्रों को नई दिशा देंगी। इन योजनाओं से रोजगार में बढ़ोतरी होगी, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक विकास की नई लहर देखने को मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इन योजनाओं के माध्यम से राजस्थान देश की अर्थव्यवस्था में और अधिक मजबूती से योगदान देगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading