latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदेशदौसाराजनीतिराजस्थानसीकर

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: राजस्थान के 100% घरों तक नल से जल पहुंचेगा

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: राजस्थान के 100% घरों तक नल से जल पहुंचेगा

मनीषा शर्मा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (17 दिसंबर) को जयपुर में पार्वती-कालिसिंध-चंबल (PKC) और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का शिलान्यास किया। यह परियोजना राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच जल संसाधन के मुद्दों का समाधान लाने वाली मील का पत्थर मानी जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर जल विवादों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में राज्यों के बीच जल संसाधनों का उपयोग कभी प्राथमिकता नहीं रही। उन्होंने कहा, “पानी समुद्र में बहता रहा, लेकिन कांग्रेस एक कागज पर हस्ताक्षर तक नहीं कर पाई।” प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को दोनों राज्यों के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे राजस्थान के 21 जिलों को जल संकट से राहत मिलेगी।

“जल विवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार”

प्रधानमंत्री मोदी ने ईआरसीपी और जल विवादों के मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाधान की बजाय समस्याएं बढ़ाई। जल विवादों को सुलझाने की बजाए, कांग्रेस ने राजनीति की और राज्यों को आपस में लड़ाया।

मोदी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच हुए समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आने वाले समय में यह फोटो एक मिसाल बनेगी। उन्होंने कहा, “लोग पूछेंगे कि कांग्रेस के राज में जल संसाधन को लेकर ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए?”

“भैरोंसिंह शेखावत को याद किया”

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को याद करते हुए कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने बिना किसी विवाद के राजस्थान को नर्मदा का पानी दिया था। उन्होंने कहा कि शेखावत जैसे नेताओं के नेतृत्व में राजस्थान को जल संसाधनों की सौगात मिली थी।

मोदी ने कहा, “भैरोंसिंह शेखावत जी जैसे महान नेता ने राजस्थान के विकास के लिए काम किया। हमें उनसे प्रेरणा लेकर जल संसाधन पर राजनीति छोड़कर समाधान की ओर बढ़ना चाहिए।”

“राजस्थान के 100% घरों तक पहुंचेगा नल से पानी”

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि उनकी गारंटी है कि राज्य के 100 फीसदी घरों में नल से जल पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करेगी।

मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान को बड़ी योजनाएं दी गई हैं। इसके अलावा रूफटॉप सोलर स्कीम में भी राजस्थान को सबसे अधिक फायदा हुआ है।

“चूरू, हनुमानगढ़ और अन्य जिलों को मिला नर्मदा का पानी”

प्रधानमंत्री ने कहा कि विज्ञान के माध्यम से असंभव को संभव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नर्मदा का पानी अब राजस्थान के चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और नागौर जैसे जिलों तक पहुंच रहा है।

मोदी ने नर्मदा नदी के महत्व पर बोलते हुए कहा कि पहले लोग नर्मदा की परिक्रमा करने जाते थे, लेकिन आज नर्मदा माता खुद राजस्थान की यात्रा कर रही हैं।

क्या है PKC-ERCP योजना?

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) और पार्वती-कालिसिंध-चंबल (PKC) योजना का उद्देश्य राजस्थान के 21 जिलों को जल संकट से मुक्ति दिलाना है। यह परियोजना 2017 में वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में प्रस्तावित की गई थी।

योजना के मुख्य लाभ:

  • चंबल, पार्वती और कालीसिंध नदियों को जोड़कर जल संसाधनों का उपयोग किया जाएगा।

  • पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों को जल संकट से राहत मिलेगी।

  • 2.5 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।

  • पेयजल संकट का समाधान होगा और किसानों को लाभ मिलेगा।

जिन जिलों को मिलेगा लाभ:
जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर सिटी, ब्यावर, केकड़ी, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग और जयपुर ग्रामीण।

राजस्थान के विकास के लिए 46 हजार करोड़ की योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर राजस्थान के लिए 46 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में जल संसाधन, सिंचाई, पेयजल, और सौर ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मोहन यादव का बयान

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों को जल संकट से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना किसानों और आम जनता के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह 20 साल पुराना विवाद था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी की पहल के कारण हल किया जा सका है। उन्होंने इसे दोनों राज्यों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading