मनीषा शर्मा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। यह समिट सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह में देश के प्रमुख उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के प्रतिनिधि और 5,000 से अधिक निवेशक व प्रतिनिधि शामिल होंगे।
समिट का उद्घाटन सुबह 10:15 बजे पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही वे उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे। समिट में शामिल होने के लिए उद्योगपति गौतम अडाणी रविवार शाम को जयपुर पहुंच गए हैं। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने स्वागत भाषण में राज्य सरकार का एजेंडा प्रस्तुत करेंगे। सीएम राज्य की अर्थव्यवस्था को अगले 5 वर्षों में दोगुना कर 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य पर भी चर्चा करेंगे।
30 लाख करोड़ के निवेश का दावा
राज्य सरकार ने समिट में लगभग 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने का दावा किया है। यह निवेश राज्य के विभिन्न क्षेत्रों जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर, सस्टेनेबल एनर्जी, स्वास्थ्य, शिक्षा, और पर्यटन में रोजगार और विकास की संभावनाओं को बढ़ावा देगा।
राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का उद्घाटन
पीएम मोदी समिट के दौरान राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का उद्घाटन भी करेंगे। इस एक्सपो में राजस्थान पवेलियन, स्टार्टअप पवेलियन, और प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों (पीएसई) द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। यह एक्सपो राजस्थान की संभावनाओं और प्रगतिशील नीतियों को प्रदर्शित करेगा।
कंट्री और थीमैटिक सत्र
तीन दिवसीय समिट में विभिन्न देशों और विषयों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें एमएसएमई, स्टार्टअप्स, जल प्रबंधन, स्थिरता, सस्टेनेबल माइनिंग, शिक्षा और कृषि-व्यवसाय जैसे क्षेत्रों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।
दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव आयोजित होगा, जिसमें दुनिया भर के प्रवासी राजस्थानी एक मंच पर आएंगे। यह सत्र राजस्थान सरकार और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के बीच सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित होगा। तीसरे दिन एमएसएमई कॉन्क्लेव होगा, जो राज्य की जीडीपी में 25% योगदान देने वाले इस क्षेत्र की भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेगा।
प्रमुख उद्योगपतियों की मौजूदगी
उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश के प्रमुख उद्योगपति जैसे गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा और अजय एस. श्रीराम मंच साझा करेंगे। जापान के राजदूत केइची ओएनओ भी समारोह में मौजूद रहेंगे। यह समिट वैश्विक और घरेलू व्यापार जगत के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।
कल्चरल इवेंट और शहर की तैयारियां
समिट के पहले दो दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन रामबाग पैलेस में सोनू निगम की प्रस्तुति होगी, जबकि दूसरे दिन जय महल पैलेस में बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय और 100 राजस्थानी लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
जयपुर शहर को समिट के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने सफाई, सड़कों की मरम्मत, और लाइटिंग व्यवस्था की जांच के लिए औचक निरीक्षण किया। कुछ स्थानों पर पर्दे लगाए गए हैं ताकि गंदगी या टूट-फूट को छुपाया जा सके। मेयर ने आश्वासन दिया है कि समिट के लिए जयपुर को पूरी तरह से व्यवस्थित और आकर्षक बनाया जाएगा।