शोभना शर्मा, अजमेर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” (“Prime Minister Internship Scheme”) के पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में राज्य 4527 युवाओं को देश की नामचीन 500 कंपनियों में इंटर्नशिप कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 10 नवम्बर है। है उक्त योजना हेतु 21 से 24 वर्ष के 10वीं, 12वी, आई०टी०आई० प्रमाण पत्र, डिप्लोमा धारक एवं स्नातक युवा जो कि पूर्ण कालीन शिक्षा अथव पूर्ण कालीन रोजगार में नहीं हैं, आवेदन कर सकते है।
एन.के. गुप्ता, निदेशक, प्रशिक्षण ने बताया कि आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं हो एवं नियमित राजकीय सेवा में नहीं होना चाहिए। चयनित युवाओं को एक वर्ष की इंटर्नशिप अवधि में 5000 रूपए प्रतिमाह स्टाईपेंड एवं 6000 रूपए एकमुश्त अनुदान प्राप्त होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए pminternship.mca.gov.in पर लॉगिन कर सकते है।