latest-newsअजमेरराजस्थान

MDSU में पीजी कोर्स एडमिशन: 31 जुलाई लास्ट डेट, खाली सीटों पर दोबारा आवेदन

MDSU में पीजी कोर्स एडमिशन: 31 जुलाई लास्ट डेट, खाली सीटों पर दोबारा आवेदन

शोभना शर्मा । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसमें ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।

एमडीएस विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 25 जून थी। हालांकि, अंतिम तिथि निकल जाने के बावजूद कई विषयों में सीटें खाली रह गईं। कुल 12 विषयों में से 8 विषयों में सीटों से कम आवेदन आए।

प्रवेश प्रभारी प्रो. नीरज भार्गव के अनुसार, स्नातक पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर आवेदन के लिए विद्यार्थी 31 जुलाई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क तीन सौ रुपए है।

कोर्स व सीट – एक नजर

  • बीएससी फूड साइंस एंड न्यूट्रिशियन: 30 सीटें
  • बीएफए (ड्राइंग एंड पेटिंग): 20 सीटें
  • बीएफए (टैक्सटाइल डिजाइन): 2 सीटें
  • बीएफए (एप्लाइड आर्ट): 20 सीटें
  • बीएससी (ऑनर्स) एनवायरमेंट साइंस: 20 सीटें
  • बीएससी नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंस (एसएफएस): 20 सीटें
  • बी. फार्मा (एसएफएस): 60 सीटें
  • बैचलर ऑफ फिजिकल एज्युकेशन एंड स्पोर्ट्स: 50 सीटें
  • डी. फार्मा (एसएफएस): 60 सीटें
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन बर्डिंग (एसएफएस): 20 सीटें
  • योगा इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट: 20 सीटें

विद्यार्थी जल्द से जल्द आवेदन कर विश्वविद्यालय में अपना स्थान सुनिश्चित करें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading