शोभना शर्मा। राजस्थान में जल संकट को दूर करने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का शिलान्यास जल्द होगा। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बताया कि इस परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी का पानी बीसलपुर बांध में डाला जाएगा, जिससे प्रदेश में पानी की कमी नहीं रहेगी।
पहली बार, राज्य में पानी की समस्या को हल करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। पिछली सरकार पर आलोचना करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने 40 लाख अवैध कनेक्शन दिए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने पानी का सही वितरण किया है।
ERCP से 13 जिलों में पीने और सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, जिससे 2.80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई का पानी प्राप्त होगा। इस परियोजना में पार्वती, चंबल, और कालीसिंध नदी को जोड़ने की योजना है, जिससे टोंक, जयपुर, अजमेर, और अन्य जिलों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
इस परियोजना में 11 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा और छह बैराज तथा एक बांध बनाया जाएगा। 13 जिलों में छोटे बांध भी बनाए जाएंगे, जिससे प्रदेश में पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।