मनीषा शर्मा, अजमेर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को तीन उच्च क्षमता वाले जलाशयों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इन जलाशयों का निर्माण लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह जलाशय क्षेत्रीय जनता को समुचित जल आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, जो लंबे समय से जल संकट से जूझ रही थी। देवनानी ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधिकारियों के साथ मिलकर तीनों स्थलों का दौरा किया और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को शीघ्र और तय समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
तीन प्रमुख जलाशयों का विवरण
रावत नगर बोराज में 1500 किलोलीटर क्षमता वाला उच्च जलाशय तैयार किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 1.90 करोड़ रुपये है। यहां कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।
वैशाली नगर स्थित आशापुरा नगर में 1200 किलोलीटर क्षमता वाला जलाशय बनाया जा रहा है, जिसकी लागत भी 1.90 करोड़ रुपये है।
तीसरा जलाशय सैनिक स्कूल क्षेत्र में निर्माणाधीन है, जिसकी क्षमता 1400 किलोलीटर है और इसके निर्माण पर 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
पेयजल वितरण में मिलेगा लाभ
देवनानी ने बताया कि इन तीनों जलाशयों के निर्माण से अजमेर उत्तर क्षेत्र की बड़ी आबादी को उचित प्रेशर के साथ नियमित जल आपूर्ति मिल सकेगी। अभी तक इन क्षेत्रों में पर्याप्त जलाशय न होने के कारण कम दबाव या अनियमित जल वितरण की समस्या बनी रहती थी। उन्होंने आगे कहा कि यह सभी परियोजनाएं स्थायी समाधान की दिशा में एक ठोस कदम हैं, जिससे हजारों घरों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि ‘हर घर नल योजना’ के तहत भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नेटवर्क को सुदृढ़ करने का कार्य जारी है।
विकास कार्यों में जनता की सहभागिता
देवनानी ने यह भी कहा कि जलाशयों जैसे आधारभूत ढांचे का विकास, केवल निर्माण कार्य नहीं बल्कि जनकल्याण की दिशा में प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों में सहयोग और निगरानी बनाए रखें, ताकि परियोजनाएं पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरी हों।