शोभना शर्मा , अजमेर। नौतपा के दूसरे दिन अजमेर में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। झुलसा देने वाली गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। रात में भी गर्म हवाओं ने लोगों को राहत नहीं दी।
सूने रहे रास्ते, अस्पताल में परेशानी:
सुबह से ही सड़कों पर दिनों की तुलना में कम लोग नजर आए।
जेएलएन अस्पताल में मरीज और उनके परिजन गर्मी से बेहद परेशान दिखाई दिए।
परिजन भर्ती मरीजों के लिए घरों से पंखे लेकर आए, तो कुछ फाइलों से हवा करते दिखे।
अलर्ट जारी, शुष्क रहेगा मौसम:
मौसम विभाग ने पहले ही हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया था।
इस पूरे हफ्ते मौसम शुष्क रहने और गर्मी बढ़ने का अनुमान है।
खाली चौपाटी, सूने रास्ते:
आनासागर झील के चारों ओर बनी चौपाटी, जो आमतौर पर दिनभर लोगों से गुलजार रहती है, आज सूनी नजर आई।
मुख्य मार्ग और चौराहे भी खाली रहे।
रिजनल कॉलेज चौराहे पर कम वाहन:
रिजनल कॉलेज चौराहे पर सुबह करीब साढ़े दस बजे वाहनों की आवाजाही कम देखी गई।
वैशाली नगर रोड और पुष्कर रोड भी सूने रहे। आसपास के मित्तल हॉस्पिटल, सिने वर्ल्ड चौराहे सहित अन्य क्षेत्रों में भी लोगों की सुबह से कम आवाजाही रही।
दरगाह में जम्बो कूलर, थोड़ी राहत:
जायरीनों को राहत देने के लिए दरगाह कमेटी ने आहाता-नूर, जन्नती दरवाजे और शाही चिराग के पास जम्बो कूलर लगाए हैं। जन्नती दरवाजा और आहाता-नूर में कूलर के सामने की खाली जगह पर बैठकर महिला जायरीन और बच्चे ठंडी हवा का आनंद ले रहे हैं।
अस्पताल में व्यवस्थाएं अपूर्ण:
जेएलएन अस्पताल के वार्डों में पंखे, कूलर और एसी लगे हैं, लेकिन कुछ खराब हैं और कहीं पर्याप्त हवा नहीं है। मरीज और उनके परिजन या तो घर से पंखा लाने को मजबूर हैं या फिर फाइल से हवा करते देखे जा सकते हैं। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं और गर्मी को देखते हुए और व्यवस्थाएं की जा रही हैं।