मनीषा शर्मा। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा मंगलवार को अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। अजमेर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हाल ही में हुई आगजनी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “एक नाकारा सरकार, पर्ची सरकार और पर्ची के मुख्यमंत्री से आखिर जनता क्या उम्मीद कर सकती है?” खेड़ा ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। जिन लोगों को अभी भी इस सरकार से उम्मीद है, उन्हें समझ लेना चाहिए कि उनकी उम्मीदों पर रोज पानी फेरा जा रहा है।
एसएमएस हॉस्पिटल की आग पर सरकार को घेरा
पवन खेड़ा ने एसएमएस अस्पताल में हुई आग की घटना को लेकर कहा कि यह घटना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि सरकार की असफलता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा, “जब स्वास्थ्य जैसी मूलभूत व्यवस्था भी सुरक्षित नहीं है, तो यह स्पष्ट है कि सरकार पूरी तरह नाकारा साबित हो चुकी है। जिस राज्य में मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे हो, वहां जनता का भरोसा कैसे टिक सकता है?” खेड़ा ने आगे कहा कि यह सरकार सिर्फ पर्चियों पर चल रही है, जहां फैसले किसी ठोस नीति या विजन पर नहीं बल्कि राजनीतिक दबाव और सिफारिशों पर आधारित हैं।
“मुखोटे उतर चुके हैं, असली चेहरा सामने आ चुका है”
पवन खेड़ा ने देशभर में बढ़ रही हिंसात्मक घटनाओं पर केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “रायबरेली में एक दलित युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया। वहीं, देश के सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर जूता फेंकने की कोशिश की गई। यह कोई सामान्य घटनाएं नहीं हैं, बल्कि यह दिखाता है कि समाज में नफरत और असहिष्णुता को किस तरह बढ़ावा दिया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि आरएसएस अपने 100 साल मना रहा है, और अब उनके मुखोटे उतर चुके हैं। असली चेहरा देश के सामने आ गया है। यह वह चेहरा है, जो नफरत और विभाजन की राजनीति पर टिका है।
बिहार चुनाव पर बोले – भाजपा-नीतीश गठबंधन कमजोर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “हम सही मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर जनता हमारे साथ है।” खेड़ा ने भाजपा और नीतीश कुमार के गठबंधन को कमजोर बताते हुए कहा कि यह गठबंधन सिर्फ सत्ता में बने रहने का समझौता है, इसमें जनता के हितों की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भाजपा-नीतीश गठबंधन की जड़ें कमजोर हो चुकी हैं और जनता अब बदलाव चाहती है।
“राजस्थान में कांग्रेस की होगी बंपर जीत”
अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान खेड़ा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आत्मविश्वास जताया। उन्होंने कहा, “राजस्थान में कांग्रेस की बंपर जीत तय है। आज अगर चुनाव कराए जाएं, तो जनता भाजपा को सिरे से नकार देगी। क्योंकि लोगों ने देख लिया है कि भाजपा सरकार केवल प्रचार की सरकार है, काम की नहीं।” खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा जनता के हित में काम किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने जहां-जहां शासन किया है, वहां सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है।
गुटबाजी पर बोले – विचारों का मतभेद, पार्टी में एकता कायम
जब उनसे पूछा गया कि राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, तो खेड़ा ने इसे सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है। हर नेता को अपनी बात रखने का अधिकार है। कोई आक्रामक तरीके से अपनी राय रखता है, तो कोई शांत ढंग से, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पार्टी में मतभेद है। यह लोकतांत्रिक पार्टी है, और विचारों की विविधता ही हमारी ताकत है।” खेड़ा ने कहा कि राजस्थान में सभी वरिष्ठ नेता एकजुट हैं और लक्ष्य एक ही है — भाजपा को हराकर जनता की सरकार बनाना।
“कांग्रेस के पास हर राज्य में मजबूत नेतृत्व”
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसका नेतृत्व है। उन्होंने कहा, “देश के हर राज्य में हमारे पास एक से एक बेहतरीन नेता हैं। किसी राज्य में नेतृत्व की कमी नहीं है। यह केवल कांग्रेस में ही संभव है कि एक ही राज्य में कई योग्य और जनप्रिय नेता जनता के बीच मौजूद हों।” खेड़ा ने दावा किया कि कांग्रेस का यही संगठनात्मक ढांचा और विविध नेतृत्व आने वाले चुनावों में पार्टी को फायदा पहुंचाएगा।
भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और असफलता के आरोप
खेड़ा ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अक्षमता का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सरकारी नीतियां केवल कुछ चहेते उद्योगपतियों के हितों के लिए बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आम जनता के लिए नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। खेड़ा ने कहा, “जनता अब सब समझ चुकी है। भाजपा चाहे जितना प्रचार कर ले, लेकिन सच यह है कि जनता के मुद्दों से उसका कोई लेना-देना नहीं। आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को इसका जवाब जरूर देगी।”
पवन खेड़ा का अजमेर दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए जोश और एकता का संदेश लेकर आया। उन्होंने केंद्र और राज्य दोनों ही भाजपा सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अब जनता की आवाज बन चुकी है। एसएमएस अस्पताल की आग की घटना को लेकर सरकार की जिम्मेदारी तय करने की मांग करते हुए खेड़ा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकार में जवाबदेही और पारदर्शिता प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि “राजस्थान में कांग्रेस की लहर है, जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव कांग्रेस ही लाएगी।”


