latest-newsस्पोर्ट्स

पेरिस ओलिंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज, श्रीजेश का आखिरी मैच यादगार बना

पेरिस ओलिंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज, श्रीजेश का आखिरी मैच यादगार बना

मनीष शर्मा ।भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोनों गोल किए, जिससे वे टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बन गए हैं। यह मैच भारतीय गोलकीपर श्रीजेश के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था, जिन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। श्रीजेश ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ 11 पेनल्टी कॉर्नर और पेनल्टी शूटआउट में 2 शानदार सेव किए थे। भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, इससे पहले टोक्यो में जर्मनी को हराकर भी टीम ने ब्रॉन्ज जीता था।

यह भारत का ओलिंपिक में हॉकी का 13वां मेडल है, जिसमें 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं। 52 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दो ओलिंपिक गेम्स में पदक जीते हैं, इससे पहले यह उपलब्धि 1968 और 1972 में हासिल हुई थी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading