मनीषा शर्मा, अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) की ओर से आयोजित बीए, बीएससी, बीकॉम (पास/ऑनर्स), बीसीए, बीएससी (आईटी/कम्प्यूटर साइंस/बायोटेक), और अन्य पाठ्यक्रमों की पूरक परीक्षाओं के लिए 21 सितंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 30 सितंबर 2024 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क और विलंब शुल्क
वर्तमान आवेदन शुल्क 670 रुपए निर्धारित किया गया है। अंतिम तिथि के बाद 60 रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 अक्टूबर 2024 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 14 अक्टूबर 2024 तक भी आवेदन कर सकेंगे। जिन विद्यार्थियों को अनिवार्य विषयों में तृतीय वर्ष में अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है, उन्हें 670 रुपए अतिरिक्त जमा कराने होंगे।
पुनर्मूल्यांकन और पूरक परीक्षा के आवेदन
परीक्षा परिणाम में देरी के कारण कुछ विद्यार्थी पूरक परीक्षा योग्य घोषित हुए हैं। ऐसे विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के, परिणाम घोषित होने के दिन से लेकर परीक्षा आरम्भ होने की तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इन विद्यार्थियों को छपे हुए आवेदन पत्र ऑफलाइन विश्वविद्यालय कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। पुनर्मूल्यांकन 2023 के परिणाम के आधार पर पूरक घोषित विद्यार्थी भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन
एमडीएसयू की सेमेस्टर दो, चार और छह की मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 21 सितंबर से शुरू हो गई है। बीपीएड और बीबीए (ओल्ड स्कीम) के विद्यार्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ 5 अक्टूबर तक और परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क के साथ 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
MDSU की पूरक और सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन करें और विलंब शुल्क से बचने के लिए समय पर अपनी प्रक्रिया पूरी करें।