शोभना शर्मा। रेल प्रशासन द्वारा एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है, जो कोटा से होकर नई दिल्ली और डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर) के बीच चलेगी। यह ट्रेन सेवा 13 अप्रैल 2025 को कोटा से वन वे उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू होगी। गाड़ी संख्या 02055 कोटा-नई दिल्ली उद्घाटन स्पेशल ट्रेन रविवार रात 10:30 बजे कोटा से रवाना होगी और 14 अप्रैल से नियमित सेवा के रूप में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने जानकारी दी कि यह नई ट्रेन सेवा नई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर) के बीच शुरू की जा रही है, जो कोटा मंडल सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इससे मध्यवर्ती स्टेशनों पर यात्रा कर रहे यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी।
उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल को कोटा से रवाना होकर सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा और हजरत निजामुद्दीन होते हुए नई दिल्ली सुबह 5:20 बजे पहुंचेगी।
इसके बाद गाड़ी संख्या 20156 नियमित ट्रेन के रूप में नई दिल्ली से डॉ. अंबेडकर नगर के लिए 14 अप्रैल से शुरू होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:25 बजे रवाना होकर भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी और शामगढ़ स्टेशनों से होते हुए इंदौर और अंततः डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 1 एसी फर्स्ट क्लास, 2 एसी सेकंड टियर, 5 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 थर्ड एसी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटर कोच शामिल होंगे।
वापसी यात्रा के दौरान गाड़ी संख्या 20155 डॉ. अंबेडकर नगर से 15 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना और भरतपुर से होती हुई सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।