मनीषा शर्मा। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं। नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। यह रॉयल शादी राजस्थान के पर्यटन नगरी उदयपुर में आयोजित की जा रही है, जहां सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शादी को लेकर न केवल परिवार बल्कि फैंस और इंडस्ट्री के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
11 जनवरी को होगी शादी, 9 जनवरी से शुरू होंगे समारोह
जानकारी के अनुसार, नूपुर और स्टेबिन की शादी 11 जनवरी को उदयपुर के एक लक्जरी होटल में संपन्न होगी। शादी से जुड़े पारंपरिक कार्यक्रम 9 जनवरी से शुरू हो जाएंगे, जिनमें मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसे पारिवारिक आयोजन शामिल हैं। पूरी शादी को शाही अंदाज में सजाया जा रहा है, लेकिन इसे निजी और सीमित दायरे में रखने का फैसला लिया गया है।
कृति सेनन परिवार संग उदयपुर रवाना
शादी की तैयारियों के सिलसिले में सेनन परिवार के सदस्य और रिश्तेदार उदयपुर पहुंचने लगे हैं। कृति सेनन को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां से वे बहन की शादी में शामिल होने के लिए रवाना हुईं। इस दौरान वे अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ नजर आईं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज रही। कृति अब उदयपुर पहुंच चुकी हैं और परिवार के साथ शादी की तैयारियों में जुट गई हैं।
नूपुर और स्टेबिन का खास स्वागत
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन भी शादी से पहले मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। दोनों ने मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए और शुभकामनाओं का जवाब खुशी से दिया। बताया जा रहा है कि कपल और परिवार के सदस्य चार्टर फ्लाइट से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया गया।
सीमित मेहमान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इस शादी में केवल करीबियों और परिवार के सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया है। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे। शादी को निजी रखने के कारण आयोजन स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि समारोह शांत और सादगीपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
हालांकि शादी उदयपुर में सीमित मेहमानों के बीच होगी, लेकिन 13 जनवरी को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं। फैंस को भी इस रिसेप्शन के दौरान तस्वीरों और वीडियो के जरिए कपल की झलक देखने को मिलेगी।


