मनीषा शर्मा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2024 के ऑल इंडिया कोटा प्रथम राउंड का फाइनल सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है। काउंसलिंग का दूसरा राउंड 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच शुरू होगा। काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा के अनुसार, एमबीबीएस कोर्स के लिए विभिन्न कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक जनरल में 19603, ईडब्ल्यूएस में 23419, ओबीसी में 20281, एससी में 105676 और एसटी में 145207 रही। एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 47 रही।
राजस्थान के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर और जोधपुर एम्स भी छात्रों की पसंद में शामिल रहे। सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 1031 रही, जबकि जोधपुर एम्स में 374 रही।
अलॉटेड कॉलेज के कैंडिडेट्स को एमसीसी की वेबसाइट से अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा और 29 अगस्त तक ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स और फीस के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।