मनीषा शर्मा, अजमेर। पुष्कर में स्थित सावित्री माता रोप-वे पर मेंटनेंस के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तकनीकी कर्मचारी रोप-वे की ट्रॉली की छत पर बैठकर मेंटनेंस का काम कर रहा है। वीडियो में स्पष्ट है कि कर्मचारी ने न तो कोई सेफ्टी जैकेट पहनी है और न ही उसके पास सुरक्षा के लिए कोई साधन मौजूद है।
हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की भास्कर पुष्टि नहीं करता है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार सुबह का है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। रोप-वे प्रबंधकों ने सफाई देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अनुभवी हैं और उन्हें कंपनी द्वारा सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई है। उनका दावा है कि यह रूटीन वर्क का हिस्सा है और नियमित रूप से मेंटनेंस कार्य होता रहता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।