latest-newsअजमेरराजस्थान

रक्षाबंधन पर NSS ने मनाया उत्सव और चलाया वृक्षारोपण अभियान

रक्षाबंधन पर NSS ने मनाया उत्सव और चलाया वृक्षारोपण अभियान

मनीषा शर्मा, अजमेर ।  राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने रक्षाबंधन पर्व को सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ मनाते हुए एक प्रेरणादायक पहल की। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवी छात्राओं ने गोद लिए गए गाँव बड़गाँव के बाल प्रकाश आश्रम में बच्चों के साथ राखी उत्सव मनाया और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 102 फलदार पौधे रोपे।

NSS की छात्राओं ने मनाया बच्चों संग रक्षाबंधन का उत्सव

रक्षाबंधन के दिन एनएसएस की छात्राओं ने आश्रम के बच्चों को राखी बाँधकर प्रेम, भाईचारे और पारिवारिक मूल्यों का संदेश दिया। बच्चों के साथ विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे माहौल उत्साह और खुशी से भर गया। छोटे-छोटे चेहरों पर मुस्कान यह साबित कर रही थी कि त्योहार का असली आनंद बांटने में है। एनएसएस सह-समन्वयक डा. नीतु राठौर ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संरक्षण, स्नेह और समर्पण का प्रतीक है। इस भावना को प्रकृति के साथ जोड़ते हुए हमने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी लिया है।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रक्षाबंधन के साथ एनएसएस इकाई ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 51 पौधे बाल प्रकाश आश्रम और 51 पौधे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़गाँव में लगाए। ये पौधे मुख्य रूप से फलदार और छायादार प्रजातियों के थे, ताकि आने वाले वर्षों में न केवल हरियाली बढ़े, बल्कि स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिले। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरित आवरण में वृद्धि और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत करना था।

अतिथियों ने की छात्राओं की सराहना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र चुंडावत, अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष, और विशिष्ट अतिथि ऋतु चौहान, अध्यक्ष आरडीटीसी अजमेर, ने छात्राओं के सामाजिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रकृति त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल पारंपरिक मूल्यों को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी की भी याद दिलाते हैं। उन्होंने छात्राओं को आगे भी जनहितकारी कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

सफल आयोजन और सक्रिय भागीदारी

एनएसएस समन्वयक डा. अमरजीत पूनिया ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी अतिथियों, सहयोगियों और स्वयंसेवी छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रक्षिता गुर्जर ने किया। आयोजन में मानवी, लक्षिता, बुद्धिलता, हर्षिता गुप्ता सहित कई छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने कार्य से यह साबित किया कि त्योहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि सकारात्मक बदलाव का अवसर भी होते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading