latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदेशदौसामनोरंजनराजस्थानसीकर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नोबेल विजेता वेंकी रामकृष्णन

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नोबेल विजेता वेंकी रामकृष्णन

मनीषा शर्मा। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2024 में विज्ञान और साहित्य का एक अनूठा संगम देखने को मिला। फेस्टिवल के तीसरे दिन नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक वेंकी रामकृष्णन ने ‘Why We Die: The New Science of Ageing and the Quest for Immortality’ विषय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ब्लड कैंसर और ब्लड डिसऑर्डर के इलाज के लिए स्टेम सेल रिसर्च पर काम किया जा रहा है, जिससे इंसानी उम्र को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

वेंकी रामकृष्णन ने यह भी बताया कि स्वस्थ और लंबी उम्र के लिए जीवनशैली में बदलाव बेहद जरूरी है। उन्होंने कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए एक्सरसाइज और संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी।

स्टेम सेल रिसर्च से उम्र बढ़ाने की संभावना

वेंकी रामकृष्णन ने बताया कि स्टेम सेल पर हो रहे शोध से जीवन प्रत्याशा को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। वैज्ञानिकों ने चूहों पर किए गए प्रयोगों में यह पाया है कि स्टेम सेल थेरेपी से उनकी उम्र बढ़ाई जा सकती है। यह शोध इंसानों के लिए भी नई संभावनाएं खोल सकता है।

उन्होंने कहा कि शरीर में स्टेम सेल क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को रिपेयर करने और नए ऊतकों के निर्माण में सहायक होते हैं। अगर इस तकनीक को और विकसित किया जाए तो भविष्य में इंसानों की उम्र बढ़ाने में इसका अहम योगदान हो सकता है।

स्वस्थ जीवनशैली से बढ़ सकती है जीवन प्रत्याशा

नोबेल विजेता वैज्ञानिक ने लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित खानपान और व्यायाम को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि –

  • हाई कैलोरी और फैट युक्त डाइट से बचना चाहिए, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ शरीर की कार्यक्षमता कम होने लगती है।
  •  डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखना जरूरी है, क्योंकि ये बीमारियां उम्र को प्रभावित कर सकती हैं।
  • नियमित एक्सरसाइज से शरीर को फिट रखा जा सकता है, जिससे बुढ़ापा देर से आता है।

वेंकी रामकृष्णन ने कहा कि अगर लोग हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, तो वे लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

विज्ञान और तकनीक से बदल सकती है इंसानी जिंदगी

वेंकी रामकृष्णन ने कहा कि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, जो हमारी जिंदगी को पूरी तरह बदल सकते हैं

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), जेनेटिक इंजीनियरिंग और जलवायु विज्ञान जैसी तकनीकों का समाज पर गहरा असर पड़ रहा है।
  • इन तकनीकों का सही इस्तेमाल करने के लिए हमें विज्ञान के साथ-साथ साहित्य, इतिहास और दर्शन की समझ भी विकसित करनी होगी।
  • तकनीक को नैतिकता के दायरे में रखकर इस्तेमाल करना जरूरी है, ताकि इसका सही लाभ समाज को मिल सके।

वेंकी रामकृष्णन ने कहा कि अगर विज्ञान को सही दिशा में आगे बढ़ाया जाए, तो यह इंसानी जिंदगी को और बेहतर बना सकता है।

लोगों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना जरूरी

वेंकी रामकृष्णन ने इस दौरान अपने अनुभव भी साझा किए और वैज्ञानिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोगों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है।

  • अगर लोग विज्ञान को ठीक से समझेंगे, तो वे इसे अपने जीवन में सही तरीके से अपना पाएंगे।
  • सही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लोग अपनी सेहत और भविष्य को लेकर बेहतर फैसले ले सकते हैं।

वेंकी ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल जैसे मंच विज्ञान और साहित्य के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने का मौका देते हैं।

वेंकी रामकृष्णन का सेशन सुनने पहुंचे मुख्य सचिव सुधांश पंत

वेंकी रामकृष्णन का सेशन सुनने के लिए राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। सेशन के दौरान विज्ञान से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई और लोगों ने इसमें काफी रुचि दिखाई।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading