मनीषा शर्मा । अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में 50 जवानों के लिए दो मंजिला नई स्टाफ बैरक का उद्घाटन शुक्रवार शाम को किया गया। इस बैरक का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई द्वारा किया गया। बैरक का निर्माण ‘राजस्थान पुलिस आधारभूत ढाँचा विकास निगम लिमिटेड’ ने किशनगढ़ के प्राइवेट ठेकेदार निर्मल जैन के माध्यम से किया, जिसमें करीब 80 लाख रुपये का सरकारी व्यय हुआ है।
जेल अधीक्षक पारस जांगिड ने बताया कि इस बैरक में जेल प्रहरी और मुख्य प्रहरी रहेंगे। एसपी बिश्नोई ने बैरक का अवलोकन किया और स्टाफ को संबोधित किया। उद्घाटन समारोह में जेल अधीक्षक बीकानेर सुमन मालीवाल, उप अधीक्षक लाल चंद, जेलर सुखाराम चौधरी, डिप्टी जेलर सुमन धींवा, प्रमुख हैड वॉर्डर हेमराज आचार्य, मनिदेव, आरएसी जाबता प्रभारी छत्रसाल सिंह राठौड़ तथा अन्य जेल स्टाफ भी मौजूद रहे।
यह नई बैरक जवानों के लिए बेहतर और सुविधाजनक रहने की व्यवस्था प्रदान करेगी, जिससे जेल की सुरक्षा में सुधार होगा और स्टाफ के कार्यप्रदर्शन में भी वृद्धि होगी।