मनीषा शर्मा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट सेवा 29 अप्रैल से शुरू हो गई है। फ्लाइट संख्या IX-1176 गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से सुबह 9:10 बजे उड़ान भरती है और लगभग 40 मिनट के सफर के बाद 9:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करती है। वहीं, जयपुर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट संख्या IX-1178 सुबह 9:50 बजे रवाना होती है और लगभग 40 मिनट में गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचती है।
इस सेवा की शुरुआत से जयपुर और दिल्ली-एनसीआर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट के भीड़भाड़ से बचते हुए हिंडन एयरपोर्ट के जरिए अपनी यात्रा को सरल बना पाने का अवसर मिलेगा।
सप्ताह में चार दिन उड़ान सेवा
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह सेवा सप्ताह में चार दिन — सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार — संचालित करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में लचीलापन मिलेगा। खासकर व्यापारिक यात्रियों और पर्यटकों के लिए यह सेवा काफी लाभकारी सिद्ध होगी, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तेजी से पहुंचना चाहते हैं।
जल्द शुरू होंगी वाराणसी और काठमांडू के लिए उड़ानें
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह भी घोषणा की है कि वह जयपुर से वाराणसी और काठमांडू के लिए भी नई उड़ानों की शुरुआत करने जा रही है। यह सेवा 1 जून से शुरू होगी। इससे धार्मिक यात्राओं के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
वाराणसी देश का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है, जबकि काठमांडू नेपाल की राजधानी और एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। इन दो गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत जयपुर एयरपोर्ट की उपलब्धता और यात्री सुविधाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
हिंसार के लिए भी शुरू होगी सीधी सेवा
इसके अलावा, 20 मई से जयपुर से हरियाणा के हिंसार एयरपोर्ट के लिए भी सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। इससे जयपुर से उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों के लिए भी हवाई संपर्क बेहतर हो जाएगा।