latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

राजस्थान में पंचायत और नगरीय निकाय उपचुनाव की नई तारीखें घोषित

राजस्थान में पंचायत और नगरीय निकाय उपचुनाव की नई तारीखें घोषित

शोभना शर्मा।  राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के उपचुनावों की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि अब उपचुनाव के लिए 8 जून 2025 को मतदान होगा। इससे पहले अप्रैल में उपचुनावों की अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से उत्पन्न तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।

अब बदले हुए शेड्यूल के अनुसार, पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए 20 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी, जबकि नगरीय निकायों के चुनाव के लिए 21 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन, स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी।

नगर निकायों में ये होंगे चुनाव:

राज्य की 14 नगर निकायों में से 12 वार्डों में पार्षद पदों पर उपचुनाव होगा। इसके अलावा 1 नगर पालिका अध्यक्ष और 1 उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होगा। इन चुनावों के लिए अधिसूचना क्रमशः 10 जून और 11 जून को जारी होगी, तथा मतदान 16 जून (अध्यक्ष) और 17 जून (उपाध्यक्ष) को करवाया जाएगा।

पंचायती राज संस्थाओं में ये चुनाव होंगे:

पंचायती राज स्तर पर उपचुनावों की सूची में निम्न शामिल हैं:

  • 1 जिला प्रमुख (गंगानगर)

  • 2 प्रधान – कल्याणपुर (बाड़मेर), सपोटरा (करौली)

  • 1 उप-प्रधान – घाटोल (बांसवाड़ा)

  • 7 जिला परिषद सदस्य – गंगानगर वार्ड 16, सिरोही वार्ड 18, राजसमंद वार्ड 1, प्रतापगढ़ वार्ड 13, झालावाड़ वार्ड 5, डूंगरपुर वार्ड 9, 12, धौलपुर वार्ड 9, अलवर वार्ड 29

  • 18 पंचायत समिति सदस्य, 17 सरपंच, 15 उपसरपंच, और 169 वार्ड पंच

इन सभी के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी और मतदान 8 जून को संपन्न कराया जाएगा।

उपसरपंच पद के लिए मतदान 9 जून को किया जाएगा।
जिला प्रमुख और प्रधान पदों के लिए मतदान 10 जून को होगा।
उप-प्रधान पद के लिए 11 जून को मतदान कराया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी उपचुनाव संविधानिक प्रक्रिया और शांतिपूर्ण माहौल में पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाएं। इन चुनावों के जरिए ग्रामीण और शहरी स्तर पर प्रशासनिक रिक्त पदों को भरने का कार्य होगा, जिससे स्थानीय शासन व्यवस्था और जन प्रतिनिधित्व को मजबूती मिलेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading