latest-newsराजस्थान

बीकानेर में पेट्रोलियम भंडार: नए ब्लैक गोल्ड की खोज

बीकानेर में पेट्रोलियम भंडार: नए ब्लैक गोल्ड की खोज

शोभना शर्मा । राजस्थान के बीकानेर में नए पेट्रोलियम भंडार खोजे गए हैं, जिससे अब यहाँ भी पेट्रोल उत्पादन संभव होगा। खान व पेट्रोलियम विभाग ने नाल बड़ी और सालासर क्षेत्रों में साइजमिक सर्वे किया, जिसमें खनिज तेल के प्रचुर मात्रा में संकेत मिले हैं। इस संबंध में विभाग ने विधानसभा में एक रिपोर्ट पेश की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में विभाग ने इन क्षेत्रों में वेल टेस्टिंग शुरू की है। ओएनजीसीएल को पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस दिए गए हैं और जल्द ही व्यावसायिक उत्पादन शुरू होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोलियम को राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए ब्लैक गोल्ड बताया गया है।

विभागीय मंत्री भजनलाल शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को नए क्षेत्रों में पेट्रोल खनन पर फोकस करने को कहा है ताकि रोजगार और निवेश के नए अवसर बन सकें। मुख्यमंत्री शर्मा जल्द ही बीकानेर-नाल-सालासर क्षेत्र का दौरा करेंगे।

राजस्थान में अब तक बाड़मेर-सांचौर बेसिन में पेट्रोल का उत्पादन हो रहा था। बीकानेर में मिले नए भंडार से राज्य का योगदान और बढ़ेगा। वर्तमान में राजस्थान रोजाना 78 हजार बैरल तेल का उत्पादन कर रहा है, जो देश की कुल पेट्रोल जरूरत का 12.6 प्रतिशत पूरा करता है।

पेट्रोल उत्पादन की प्रक्रिया में साइजमिक सर्वे और वेल टेस्टिंग महत्वपूर्ण हैं। साइजमिक सर्वे से धरती के भीतर खनिजों की उपस्थिति का पता चलता है, जबकि वेल टेस्टिंग के जरिए खनिज की गुणवत्ता और व्यावसायिक उत्पादन की संभावना की जांच की जाती है। अगर टेस्टिंग सफल रहती है, तो उत्पादन शुरू हो जाता है।

राजस्थान में मंगला पेट्रोल क्षेत्र (बाड़मेर) में पहले से ही 3.6 बिलियन बैरल तेल उपलब्ध है, जिसमें से 1.0 बिलियन बैरल तेल निकाला जा सकता है। नए भंडारों के मिलने से राज्य की आर्थिक समृद्धि के द्वार और खुलेंगे।

पिछले दो दशक से पश्चिमी राजस्थान की आर्थिक तस्वीर बदल रही है, और अब बीकानेर-नाल-सालासर क्षेत्र भी इसमें शामिल हो जाएगा। यह खोज राजस्थान को पेट्रोलियम उत्पादन में और मजबूत बनाएगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading