शोभना शर्मा । भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतकर देश को गर्वित किया है। नीरज ने 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए इस सफलता को प्राप्त किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के स्कोर और ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
26 साल के नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलिंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय एथलीट बन गए हैं। उन्होंने पहले टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इवेंट के बाद नीरज ने कहा कि जब हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो सभी को खुशी होती है और अब खेल को और बेहतर बनाने का समय आ गया है।
नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने उनका सिल्वर मेडल विनेश फोगाट को समर्पित किया। मां सरोज देवी ने कहा कि यह सिल्वर मेडल भी गोल्ड जैसा ही महत्वपूर्ण है। इस उपलब्धि पर कई भारतीय हस्तियों ने नीरज को अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीरज की प्रेरणा को सराहा और कहा कि उनकी मेहनत से आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरित होंगी।