latest-newsटोंकराजनीतिराजस्थान

नरेश मीणा का बड़ा बयान: ओम बिरला के संरक्षण में राजस्थान का शोषण

नरेश मीणा का बड़ा बयान: ओम बिरला के संरक्षण में राजस्थान का शोषण

भगत सिंह सेना के प्रमुख नरेश मीणा ने राजस्थान की राजनीति और शासन व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश को योजनाबद्ध तरीके से बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला के संरक्षण में न सिर्फ हाड़ौती, बल्कि पूरे राजस्थान का शोषण किया जा रहा है। नरेश मीणा रविवार को देवली–उनियारा विधानसभा क्षेत्र के पागड़ी गांव में आयोजित कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने खुलकर सरकार और सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा।

बनास नदी की रेत पर अवैध कब्जा, किसान मजबूर

नरेश मीणा ने कहा कि बनास नदी की पूरी रेत पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण किसानों को मजबूरी में 10 से 12 हजार रुपये प्रति ट्रॉली की दर से रेत खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने इसे किसानों के साथ खुला शोषण करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे शोषणकारी नेताओं से प्रदेश को मुक्त कराने के लिए वे पिछले डेढ़ साल से नंगे पैर संघर्ष यात्रा कर रहे हैं।

कोटा से आने वाला धन्ना सेठ राजस्थान को लूट रहा है

दंगल कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नरेश मीणा ने कहा कि वर्ष 2020 से पहले उनका कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं था, लेकिन उन्होंने 2002 में छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए संघर्ष किया, जिसका उन्हें युवाओं का आशीर्वाद मिला। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार में अंबानी–अडानी देश को लूट रहे हैं, और ऐसा शोषण अंग्रेजों के शासन में भी देखने को नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि कोटा से आने वाला एक धन्ना सेठ राजस्थान को लूट रहा है, जबकि उनका संघर्ष किसानों और आम जनता को ऐसे पूंजीपतियों के चंगुल से आजाद कराने के लिए है।

शिबू सोरेन से प्रेरणा लेकर लड़ रहा हूं लड़ाई

नरेश मीणा ने कहा कि वे आदिवासी नेता शिबू सोरेन जैसे क्रांतिकारी नेताओं से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह शिबू सोरेन ने झारखंड और छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को महाजनों और धन्नासेठों के शोषण से मुक्त कराया, उसी तरह वे भी राजस्थान को पूंजीपतियों की शोषणकारी राजनीति से मुक्त कराएंगे

मांगें नहीं मानी तो लाखों लोगों के साथ जयपुर कूच

नरेश मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि डूंगरी बांध या प्रदेश के किसी भी हिस्से में किसानों और जनता के साथ अन्याय हुआ, तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोटड़ी मोड़ चौराहे पर प्रस्तावित आंदोलन में सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो वहीं से लाखों लोगों के साथ जयपुर कूच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डूंगरी बांध आंदोलन में बुजुर्ग महिलाएं भी संघर्ष के लिए तैयार हैं और वे स्वयं जान हथेली पर रखकर जनता के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।

सरकार मुझे दबाने की साजिश कर रही है

नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि भजनलाल शर्मा सरकार उनके जनआंदोलन से घबराई हुई है, इसलिए उन्हें दबाने के लिए साजिशें रची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को न्यायालय में सुनवाई है और संभव है कि उनकी जमानत रद्द कर उन्हें फिर से जेल भेजने का प्रयास किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उन्हें जेल में भी डाल दिया गया, तो जनता सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेगी। यह लड़ाई डर की नहीं, बल्कि हक और अधिकार की लड़ाई है, जिसे आखिरी सांस तक लड़ा जाएगा।

30 जनवरी को विशाल जनआंदोलन की घोषणा

देवली–उनियारा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं, पुलिस प्रताड़ना और आम जनता के मुद्दों को लेकर 30 जनवरी को सोंप के कोटड़ी मोड़ चौराहे पर विशाल जनआंदोलन किया जाएगा। नरेश मीणा ने ग्रामीणों को पीले चावल देकर जनआंदोलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आंदोलन को मजबूत करने की अपील की।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading