शोभना शर्मा । प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बीच एक डरा देने वाली ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। दिल्ली-मुंबई रूट पर देहरादून से कोटा जा रही नंदा देवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के दो हिस्सों में बंटने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह घटना भरतपुर और सेवर स्टेशन के बीच हुई, जिससे रेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
हादसे के दौरान ट्रेन के दो हिस्सों में बंटी
घटना के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ अचानक रुक गई, जिससे यात्रियों को कुछ असामान्य होने का एहसास हुआ। जब यात्री डिब्बों से उतरे तो देखा कि ट्रेन के दो हिस्से हो चुके थे। ट्रेन का इंजन और कुछ डिब्बे आगे निकल गए थे, जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गए। पीछे के डिब्बों में बिजली और एसी भी बंद हो गए थे। गनीमत यह रही कि घटना के समय ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।
तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मरम्मत टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने अलग हुए डिब्बों को वापस जोड़ा, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 45 मिनट की देरी हुई।
रेलवे ट्रैक बाधित, अन्य ट्रेनें भी हुईं लेट
इस हादसे के कारण रेलवे ट्रैक बाधित हो गया, जिससे अन्य ट्रेनों को भी देरी का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि ट्रेन की गति अधिक होती, तो यह हादसा बड़ा हो सकता था। रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।