latest-newsअलवरराजनीतिराजस्थान

SIR के नाम पर लोकतंत्र की हत्या: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर तीखा हमला

SIR के नाम पर लोकतंत्र की हत्या: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर तीखा हमला

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल जय-जयकार करना नहीं, बल्कि जनता की आवाज को मजबूती से उठाना है। जूली ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा सरकार बजट पास कराकर जनता से जुड़े मुद्दों से मुंह मोड़ लेगी, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी और सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है, जबकि सरकार केवल आंकड़ों और घोषणाओं के सहारे अपनी पीठ थपथपा रही है।

‘SIR के नाम पर लोकतंत्र की हत्या’

टीकाराम जूली ने SIR को लेकर सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारों पर चल रही राजस्थान सरकार SIR के नाम पर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जूली ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे ट्रेनर राजस्थान में मजदूरों, गरीबों और कमजोर वर्गों के वोट काटने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोट काटने के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जूली ने तीखे शब्दों में कहा कि यह केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला है।

कांग्रेस समर्थित क्षेत्रों को निशाना बनाने का आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस पार्टी का दबदबा है, वहां SIR के नाम पर भाजपा की नियति और नीयत दोनों उजागर हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित वोटरों को सूची से बाहर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ओछे हथकंडे अपना रही है। जूली ने कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश है, जिसे कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर इस मुद्दे को उठाएगी और जनता को सच्चाई से अवगत कराएगी।

अधिकारियों पर दबाव और कर्मचारियों की स्थिति

टीकाराम जूली ने भाजपा नेताओं पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाने के भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं, जिसकी वजह से अधिकारी और कर्मचारी मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अधिकारियों को मरने की कगार तक धकेल रहे हैं। जूली ने आरोप लगाया कि वोट कटवाने की इस प्रक्रिया में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

‘अधिकारियों को मरवाने से भी नहीं चूक रहे’

जूली ने कहा कि कांग्रेस के वोट काटने के लिए भाजपा नेता किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी यदि दबाव में काम नहीं करते हैं, तो उन्हें परेशान किया जाता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बेईमानी की इस साजिश में भाजपा को कभी कामयाबी नहीं मिलेगी। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ इस साजिश का विरोध करेगी और लोकतंत्र की रक्षा करेगी।

जनता के मुद्दों से भटका रही सरकार

टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में गरीबों को समय पर रोटी नहीं मिल रही है और युवाओं को रोजगार के नाम पर केवल धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार की योजनाओं और पाइपलाइन में चल रही नौकरियों को भाजपा सरकार अपनी उपलब्धि बताकर वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत यह है कि जनता को कोई वास्तविक राहत नहीं मिल रही और सरकार प्रचार में व्यस्त है।

वन विभाग और माफिया को लेकर गंभीर आरोप

जूली ने वन विभाग की स्थिति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा के मंत्री होने के बावजूद वन विभाग की हालत दयनीय बनी हुई है। वन विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि केवल प्रेस नोट जारी करने से सच्चाई सामने नहीं आएगी, बल्कि पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अरावली पर्वतमाला तक को बेचने का नेटवर्क तैयार किया गया है। जूली ने कहा कि विपक्ष ने अरावली को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन माफिया अब भी बेलगाम हैं।

‘दिल्ली की तर्ज पर चल रही है राजस्थान सरकार’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजस्थान सरकार दिल्ली की तर्ज पर चल रही है और यहां हो रहे खेल के पीछे का खेल जनता के सामने आना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में माफिया खुलेआम सक्रिय हैं और कानून का कोई डर नहीं रह गया है। जूली ने यह भी कहा कि अलवर के दोनों मंत्री अपनी राजनीतिक टीआरपी बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, जिससे प्रशासन और जनता दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान

अपने बयान के अंत में टीकाराम जूली ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर पीछे हटने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा सरकार चाहे जितना दबाव बनाए, विपक्ष जनता की आवाज बनकर खड़ा रहेगा और हर मंच पर सरकार की नीतियों को बेनकाब करेगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading