मनीषा शर्मा । मुख्यमंत्री (Chief Minister)बदलने के काँग्रेस (Congress)नेताओं के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठोड (Rajendra Rathod)ने पलटवार किया हैं । राठौड़ ने लोकसभा चुनाव के बाद सीएम बदलने के कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कहा कि ये सब मुंगेरीलाल के हसीन सपने (Mungerilal’s beautiful dreams)हैं। मुंगेरीलाल को हसीन सपने देखने से किसने रोका? राठौड़ सोमवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा की काँग्रेस को शायद पिछली सरकार के राज मे चल किस्सा कुर्सी का याद आ रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओ की पार्टी है। यहाँ किस्सा कुर्सी का नहीं चलता । कार्यकर्ता के रूप में हर कोई अपने-अपने पद पर बैठा है। आलाकमान किससे क्या काम लें, यह आलाकमान पर निर्भर करता है। हम सब लोग एकजुटता के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ खड़े हैं।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कम सीटें आने के बयानों पर राठौड़ ने कहा- मुंगेरीलाल को किसने रोका था कि वो हसीन सपने नहीं देखें। ये उनके हसीन सपने हैं, मुझे 2014 से 2019 का समय याद आता है। जब कांग्रेस के लोग बयानवीर बने थे। दोनों चुनावों में कांग्रेस की क्या हालत हुई थी। इस बार भी बीजेपी का मिशन-25 पूरा होगा। तीसरी बार प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनेगी।