जोधपुरlatest-newsराजस्थान

मुकेश छाबड़ा को मिलेगा RIFF 2026 ऑनरेरी अवॉर्ड, जोधपुर में मास्टर क्लास भी

मुकेश छाबड़ा को मिलेगा RIFF 2026 ऑनरेरी अवॉर्ड, जोधपुर में मास्टर क्लास भी

मनीषा शर्मा।  भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्म निर्माता-निर्देशक मुकेश छाबड़ा को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) 2026 में “RIFF-2026 Honorary Award of Excellence for Contribution in Indian Cinema” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 4 फरवरी 2026 को होने वाली भव्य अवॉर्ड नाइट के दौरान प्रदान किया जाएगा, जो जोधपुर स्थित मेहरानगढ़ फोर्ट के ऐतिहासिक वातावरण में आयोजित होगी। रिफ के संस्थापक एवं फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने जानकारी दी कि यह सम्मान भारतीय सिनेमा में उनके लंबे, सार्थक और प्रभावशाली योगदान की स्वीकृति है।

पिछले डेढ़ दशक के दौरान मुकेश छाबड़ा ने नई प्रतिभाओं को खोजने और सही किरदारों के लिए सही चेहरे चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने चिल्लर पार्टी, रॉकस्टार, गैंग्स ऑफ वासेपुर, क्वीन, दिल्ली क्राइम, सेक्रेड गेम्स और धुरंधर सहित 300 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज़ के लिए कास्टिंग की है। इन परियोजनाओं ने न केवल आलोचकों की सराहना पाई, बल्कि भारतीय कंटेंट को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दिलाई।

3 फरवरी को मास्टर क्लास: अभिनय के रहस्यों पर गहन चर्चा

रिफ 2026 के दौरान छाबड़ा केवल सम्मान लेने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि फिल्म प्रेमियों और उभरते कलाकारों के साथ प्रत्यक्ष संवाद भी करेंगे। 3 फरवरी 2026 को वे जोधपुर के मिराज सिनेमा, ब्लूसिटी मॉल में “अभिनय की कला को खोजना” विषय पर विशेष मास्टर क्लास लेंगे। इस सत्र में वे ऑडिशन की तैयारी, किरदार में ढलने के तरीके, कैमरे के सामने अभिव्यक्ति की बारीकियां और उद्योग में टिके रहने के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। यह मास्टर क्लास खासकर उन नए और भावी कलाकारों के लिए उपयोगी होगी, जो प्रोफेशनल मार्गदर्शन और इंडस्ट्री की वास्तविक समझ हासिल करना चाहते हैं।

मुकेश छाबड़ा का सफर: कास्टिंग से निर्देशन तक

मुकेश छाबड़ा ने अपने करियर की शुरुआत सहायक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में की, लेकिन अपने समर्पण और काम की समझ के कारण जल्द ही अलग पहचान बना ली। उन्होंने बजरंगी भाईजान, पीके, संजू, दंगल जैसी व्यवसायिक रूप से सफल फिल्मों के साथ-साथ स्कैम 1992 और दिल्ली क्राइम जैसी चर्चित वेब सीरीज़ के लिए भी कास्टिंग की। 2020 में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी अभिनीत फिल्म दिल बेचारा से निर्देशन की शुरुआत की। उनकी पहचान ऐसे पेशेवर के रूप में है, जो नए प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच देता है और उन्हें मुख्यधारा सिनेमा में अवसर प्रदान करता है। भारतीय सिनेमा की नई पीढ़ी को तराशने में उनके योगदान को उद्योग में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

रिफ 2026: सिनेमा के उत्सव का 12वां अध्याय

फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसायटीज़ ऑफ इंडिया (FFSI) नॉर्थ रीजन से मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2026 का 12वां संस्करण 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक जोधपुर में आयोजित होगा। इसका मुख्य आयोजन स्थल होगा मिराज सिनेमा, ब्लूसिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड

यह फेस्टिवल राजस्थान पर्यटन विभाग, कला-साहित्य-संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “सिनेमास्थान — आपका लेंस, हमारा राजस्थान” रखी गई है, जो राज्य की सांस्कृतिक पहचान और सिनेमा के बीच खूबसूरत सेतु का संदेश देती है। यह संस्करण रिफ की सफल यात्रा के एक दशक को भी विशेष रूप से चिह्नित करेगा। फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह का आयोजन 31 जनवरी 2026 को मिराज सिनेमाज में होगा। इसके बाद पांच दिनों तक फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फ़ोरम, टॉक शो, वर्कशॉप, प्रदर्शनियां, ब्लैक बॉक्स व्यूइंग रूम और रिफ फिल्म मार्केट जैसे कई कार्यक्रम दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

भव्य समापन और अवॉर्ड नाइट

रिफ की क्लोज़िंग सेरेमनी और अवॉर्ड नाइट 4 फरवरी 2026 को जयपोल, मेहरानगढ़ फोर्ट और चौकेलाओ महल टैरेस में आयोजित होगी। यह आयोजन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से होगा, जहां भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। इसी मंच पर मुकेश छाबड़ा को भी उनका विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।

प्रविष्टियों के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025

रिफ 2026 के लिए शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन, म्यूजिक वीडियो एल्बम, वर्टिकल फिल्म्स, वेब सीरीज़, ऐड फिल्म्स, फीचर फिल्म, रीजनल और राजस्थानी फिल्मों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से भी प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। फिल्में riffjaipur.org तथा FilmFreeWay प्लेटफॉर्म के जरिए जमा कराई जा सकती हैं। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading